नागपुर में चल रहे भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने मैच पर अपनी पकड़ बना ली है। चायकाल तक भारत ने चार विकेट खोकर 507 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया है। क्रीज पर विराट कोहली और रोहित शर्मा टिके हुए हैं। कप्तान कोहली 170 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि रोहित शर्मा ने 51रन बना लिए हैं। भारत ने अब तक श्रीलंका पर 302 रनों की बड़ी बढ़त बना ली है। अजिंक्य रहाणे इस सेशन में आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। महज 2 रन के निजी स्कोर पर वह चलते बने। इसके बाद रोहित और विराट ने पारी को संभाला। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 97 रनों की अहम साझेदारी हो चुकी है।
इससे पहले कल दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट खोकर 312 रन बना लिए थे। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने शानदार 128 रनों की पार खेली थी । विजय का यह टेस्ट करियर का 10 वां शतक था । वहीं, चेतेश्वर पुजारा भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने ने भी कल अपने टेस्ट करियर का 14 वां शतक जमाया । वह 121 रन बनाकर नाबाद थे जबकि कप्तान विराट कोहली 54 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे।
श्रीलंका की पहली पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम पहली पारी में 205 रन पर ऑल आउट हो गई। पहले सेशन में श्रीलंका ने 27 ओवरों में 140 की औसत से सिर्फ 47 रन ही बनाए थे और दो विकेट खो दिए थे। दूसरे सेशन में श्रीलंका ने अपने खाते में 104 रनों का इजाफा किया। हालांकि, दूसरे सेशन में उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और सेशन के तीसरे ओवर में ही उसने एंजेलो मैथ्यूज (10) का विकेट खो दिया।
दिमुथ करुणारत्ने (51) ने कप्तान दिनेश चंडीमल (नाबाद 47) के साथ चौथे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन इशांत शर्मा ने 51वें ओवर की आखिरी गेंद पर करुणारत्ने को एलबीडब्लू आउट कर बड़ा झटका दिया। इससे पहले करुणारत्ने इस साल 1000 रन बनाने वाले दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज बने। उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर ऐसा कर चुके हैं। करुणारत्ने ने अपनी पारी में 147 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए। तीसरे सेशन में श्रीलंका की टीम 54 रन ही और जोड़ सकी और बाकी के छह विकेट खोकर पहले दिन ही पूरी टीम पवेलियन लौट गई। भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए हैं।
श्रीलंका की ओर से केवल करुणारत्ने (51) और चांडीमल (57) ही अर्धशतक लगा पाए हैं। टीम इंडिया की ओर से रविचंद्रन अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने 4 विकेट लिए। इसके अलावा जडेजा और ईशांत शर्मा ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किए।