कप्तान स्टिवन स्मिथ की शानदार नाबाद शतकीय पारी (178) और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (104) के पहले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट शतक के बाद रांची टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी 451 रन पर खत्म हुई। भारत की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर रविन्द्र जडेजा ने सबसे अधिक 5 विकेट झटके तो वहीं तेज गेंदबाज उमेश यादव के खाते में 3 विकेट आए।
कल के नाबाद बल्लेबाज स्मिथ और मैक्सेवल ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को 4 विकेट पर 300 से आगे बढ़ाया। इस बीच मैक्सवेल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक भी लगाया। मैक्सेवल को 104 रन जडेजा ने पवेलियन भेजा। मैक्सवेल के आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड मैदान पर उतरे लेकिन 37 रन बनाने के बाद जडेजा ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया। दो गेंद बाद जडेजा ने पैट कमिंस को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। दूसरी तरफ कप्तान स्मिथ भारत के खिलाफ भारत में 150 का आंकड़ा पार करने वाले पहले कप्तान बन चुके थे।
395 पर 7 विकेट गिरने के बाद स्मिथ का साथ देने आए स्पिनर ओकिफे। ओकिफे ने आठवें विकेट के लिए स्मिथ के साथ 51 रन की साझेदारी कर टीम को 400 के पार पहुंचा दिया। यादव ने ओकिफे को विजय के हाथों कैच करा भारत को आठवीं सफलता दिलाई। दूसरे तरफ कप्तान स्मिथ दोहरे शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे लेकिन अंतिम विकेट के रूप में जैश हेजलवुड के रन आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत हो गया।
भारत के लिए रविन्द्र जडेजा ने पांच, उमेश यादव ने तीन और अश्विन ने एक विकेट लिए।