भारत-श्रीलंका के बीच कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल जारी है। लंच शुरू होने तक श्रीलंका ने पहली पारी में 8 विकेट खोकर 263 रन बना लिए हैं। श्रीलंका ने भारतीय टीम पर 91 रन की बढ़त भी ले ली है। मुकाबले के चौथे दिन श्रीलंका ने अपने चार विकेट गंवाए हैं । बल्लेबाज निरोशन डिकेवला ने 35 रन जबकि कप्तान दिनेश चंदीमल 28 रन का योगदान दिया । वहीं शनाका खाता खोलने में नाकामयाब रहे। दिलरुवान परेरा 5 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। फिलहाल, क्रीज पर रंगना हेराथ 43 रन और सुरंगा लकमल 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
शमी ने दो ओवर में लिए दो विकेट
35 रन पर खेल रहे डिकवेला के बल्ले को चूमती हुई शमी की गेंद स्लिप पर खड़े विराट कोहली के हाथों में समा गई और भारत को मिली पांचवीं सफलता और शमी का पहला विकेट। इसके बाद अगले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने शनाका को खाता तक खोलने का मौका नहीं दिया और एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। हालांकि शनाका ने रिव्यू भी लिया और वो भी भारत के पक्ष में ही गया। इसके अगले ही ओवर में शमी ने लंका के कप्तान चांडीमल (28) को साहा के हाथों कैच आउट करवाकर भारत को सातवीं सफलता दिला दी। 5 रन पर खेल रहे दिलरुवान परेरा को शमी ने साहा के हाथों कैच आउट करा कर श्रीलंका को आठवीं झटका दे दिया।
इससे पहले मैच के तीसरे दिन श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में चार विकेट खोकर 165 रन बनाए थे। भारतीय टीम को शुरूआती दो सफलता भुवनेश्वर कुमार ने दिलाईं। उन्होंने पहले दिमुथ करुणारत्ने (8) को एलबीडब्ल्यू किया और इसके बाद समरविक्रमा (23) को विकेटकीपर साहा के हाथों कैच करवाया । श्रीलंका टीम को 165 के स्कोर तक पहुंचाने में लाहिरुथिरिमाने (51) और एंजेलो मैथ्यूज (52) का अहम योगदान रहा। इन दोनों बल्लेबाजों को तेज गेंदबाज उमेश यादव ने आउट किया। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव ने दो-दो विकेट लिए थे।