भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ 23 जून से हो रहा है। इस श्रृंखला के लिए भारत ने अपने नियमित सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को आराम दिया है। ऐसे में एक सवाल यहाँ यह उठता है कि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की तरफ से शिखर धवन के साथ सलामी बल्लेबाज़ी करने के लिए कौन उतरेगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस सस्पेंस से पर्दा उठा दिया है। इस बाबत कोहली ने मीडिया से बात करते हुए कहा “हमारे पास अजिंक्य रहाणे जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं और वही वेस्टइंडीज में पारी का आगाज करेंगे।”
कोहली ने आगे कहा, “रहाणे चैंपियंस ट्रॉफी में भी हमारे बैक-अप ओपनर थे। चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा और शिखर धवन के ना रहने पर वो ही ओपनिंग करते। वेस्टइंडीज के खिलाफ रहाणे ही पारी का आगाज करेंगे। रहाणे बतौर सलामी बल्लेबाज काफी मजबूत हैं और वो इस स्थान पर शानदार खेल दिखाते हैं। हालांकि रहाणे ने मध्यक्रम में भी अच्छा खेल दिखाया है, लेकिन मेरा मानना है कि वो बतौर ओपनर ज्यादा प्रभावशाली हैं। इसलिए वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचों वनडे मैचों में रहाणे की पारी का आगाज करेंगे।”
अगर देखा जाए तो टीम इंडिया के पास ऋषभ पंत भी सलामी बल्लेबाज़ का एक विकल्प साबित हो सकते हैं। लेकिन कोहली ने अनुभवी रहाणे पर अपना भरोसा दिखाया है। आपको बता दें रहाणे चैंपियंस ट्रॉफी की भारत की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।