कटक में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इंग्लैंड टीम ने पुणे वनडे की टीम में से एक बदलाव करते हुए स्पिनर आदिल रशीद की जगह लियाम प्लंकेट को टीम में शामिल किया है। वहीँ बात अगर टीम इंडिया की प्लेइंग-11 की करें तो इसमें भी एक बदलाव किया गया है। तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह दी गई है।
आपको बता दें कटक में भारत ने अब तक कुल 15 वनडे मुकाबले खेले हैं जिनमें से उसे 11 में जीत जबकि 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। उल्लेखनीय है कि 3 मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा है. ऐसे में अगर वो ये मैच जीतता है तो सीरीज अपने नाम कर लेगा.