क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग का ‘जिन्न’ एक बार फिर बाहर निकल आया है। ब्रिटेन के अखबार ‘द सन’ ने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले मैच फिक्सिंग को लेकर एक सनसनीखेज दावा किया है। ‘द सन’ ने दावा किया है कि उसके पास 2 भारतीय बुकीज आए थे जो एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट को फिक्स कराने की बात कर रहे थे। इसके एवज में बुकीज ने दावा किया था कि वे इससे करोड़ों रुपये कमा सकते हैं।
‘द सन’ के मुताबिक, “ये फिक्सर भारत के हैं और इनके नाम सॉबर्स जॉबन और प्रियांक सक्सेना बताए जा रहे हैं।” इनमें से एक भारतीय फिक्सर ने कहा, “मैच से पहले मैं आपको बताऊंगा कि किस ओवर में कितने रन बनेंगे और पिर आप उस ओवर में पैसे लगा देना।”
द सन ने दावा किया है कि इन दो भारतीय फिक्सरों में से एक सोबर्स जॉबन एक स्टेट क्रिकेट खिलाड़ी रह चुका है और भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ भी क्रिकेट खेल चुका है। सोबर्स राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके वसंत विहार में रहता है। सोबर्स ने अखबार को बताया कि वह प्रियांक के साथ मिलकर करीब 10 साल से मैच फिक्स कर रहे हैं।
अखबार का दावा है कि इन बुकीज ने कहा कि वे डेढ़ करोड़ रुपए में क्रिकेट का कोई भी मैच फिक्स कर सकते हैं। इनमें आईपीएल, बिगबैश और एशेज सीरीज तक शामिल है। इनका दावा है कि ये किस ओवर में कितने रन बनेगें या किस सेशन में कितने रन बनेंगे या फिर कितने विकेट गिरेंगे जैसी स्पॉट फिक्सिंग भी आसानी से कर सकते हैं।
इस खुलासे इस खुलासे के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का दावा है कि वे इस तरह के भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हैं। इस जांच में हमारा जो भी सहयोग होगा हम करने को तैयार हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अखबार ने इस बात की जानकारी आईसीसी को दे दी है। आईसीसी के एंटी करप्शन विभाग के जनरल मैनेजर एलेक्स मार्शल ने बयान जारी कर कहा कि वह अखबार से मिले तथ्यों को परख रहे हैं। हालांकि शुरुआती जांच में किसी तरह के भ्रष्टाचार की कोई शिकायत नहीं मिली है जिससे यह साबित हो कि एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच फिक्स है।