मंगलवार को गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी-20 मैच ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आठ विकेट से मात दी। इस मैच के बाद नाराज भारतीय फैंस ने एक शर्मनाक हरकत की। मैच के बाद होटल लौट रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर फैंस ने पत्थर फेंक हमला किया। इस हमले से बस के शीशे टूट गए, लेकिन भाग्यशाली रहे कि किसी खिलाड़ी को चोट नहीं लगी।
उन्मादी फैंस की इस हरकत की तस्वीर को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरोन फिंच ने ट्वीट की हैं। फिंच ने अपने ट्वीट में लिखा, ”होटल जाते समय रास्ते में टीम बस पर की खिड़की पर पत्थर फेंका गया। ये बहुत डरावना था।”
Pretty scary having a rock thrown through the team bus window on the way back to the hotel!! pic.twitter.com/LBBrksaDXI
— Aaron Finch (@AaronFinch5) October 10, 2017
गौरतलब है कि गुवाहाटी ने लगभग सात साल बाद मैच खेला गया था। इसलिए दर्शकों को उम्मीद थी कि भारत यह मैच जीतेगा। लेकिन टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से फैंस खासा नाराज दिखे और ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर हमला किया। एरोन फिंच के इस ट्वीट को सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने रीट्वीट किया।
आपको बता दें, इससे पहले भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर हमला हो चुका है। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया की टीम दो टेस्ट मैच खेलने बांग्लादेशी दौरे पर गई थी। दूसरे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर पत्थर से हमला किया गया, जिससे बस के शीशे टूट गए थे। हालांकि, इस घटना में किसी खिलाड़ी को चोटें नहीं आई थी।
इस घटना के बाद टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रीट्वीट कर लिखा, ” दोस्तों हमलोग इससे काफी आगे हैं। खेल जीत और हार से कहीं आगे है।”
Guys we are better than this sport is more than winning and losing. https://t.co/HPLWWkytli
— Rohit Sharma (@ImRo45) October 11, 2017
वहीं, दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रीट्वीट कर लिखा, “ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पत्थर फेंकना, ये हमें पीछे की ओर धकेल रहा है। हमें इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। हमलोग उस देश हैं जो अपने मेहमानों की खातिरदारी के लिए जाना जाता है।”
The stone thrown at the Aussie team bus shows us in bad light, let’s all act more responsibly. A vast majority of us are capable of that.
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) October 11, 2017