गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत किंग्स इलेलन पंजाब नें इंडियन प्रीमियर लीग के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर को 19 रनों से हरा दिया। आरसीबी के गेंदबाजों ने पंजाब को 20 ओवर में सात विकेट पर 137 रन ही बनाने दिए लेकिन पंजाब की शानदार गेंदबाजी के आगे कोहली सेना 19 ओवर में 119 रन पर ही ऑलआउट हो गई। किंग्स इलेवन ने इस जीत के साथ अपने प्ले ऑफ की उम्मीदों को भी बनाए रखा है। उसके 10 मैच में 10 प्वाइंट हो गए हैं।
छोटे से लक्ष्य के बचाव में उतरी पंजाब की गेंदबाजी की कमान संभाली स्विंग गेंदबाज संदीप शर्मा(4 ओवर 22 रन 3 विकेट) ने। शर्मा की खतरनाक गेंदबाजी के आगे न गेल(0) चले, न ही कोहली(6) कमाल कर पाए और न ही ए बी डी विलियर्स(10) बच पाए। पांच ओवर के खत्म होते-होते टीम की उम्मीद भी आधी रह गई थी। लक्ष्य छोटा था लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने इसे आरसीबी के इतना बड़ा बना दिया कि टीम जीत की ओर जाती कभी दिखी ही नहीं। संदीप की गेंदबाजी खत्म हुई थी मोर्चा संभाल लिया मोहित शर्मा(4 ओवर 24 रन दो विकेट) और अक्षर पटेल (3 ओवर 11 रन 3 विकेट) ने। स्लोअर और स्पिन गेंदबाजी के आगे पहले केदार जाधव(6) ने सरेंडर किया फिर वाटसन(3) भी चलते बने। आरसीबी की छोटी सी उम्मीद सलामी बल्लेबाज मनदीप सिंह के साथ जीवित थी लेकिन कप्तान मैक्सवेल(3 ओवर 15 रन दो विकेट) ने पहले मनदीप(46) और फिर अरविंद को आउट कर टीम की हार सुनिश्चित कर दी। अक्षर पटेल ने इसके बाद पवन नेगी(21) और सैमुअल बद्री(8) को लगातार गेंद पर पवेलियन भेजा। मोहित शर्मा ने अपने कोटे के आखिरी गेंद पर अनिकेत चौधरी को आउट कर टीम को पांचवीं जीत दिला दी।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब को ऑलराउंडर अक्षर पटेल का सहारा मिला जिन्होंने 17 गेंद में 38 रन बनाकर कठिन पिच पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने 139 रन का लक्ष्य रखा। अक्षर ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाये और शेन वाटसन के फेंके 20वें ओवर में 19 रन लिये । इससे पंजाब की टीम 140 रन के पास पहुंची जो 19वें ओवर में असंभव लग रहा था।
चिन्नास्वामी स्टेडियम की धीमी पिच पर अक्षर को छोड़कर पंजाब का कोई बल्लेबाज सहज नहीं दिखा। मनन वोहरा ने 28 गेंद में 25 रन बनाये।भारत के टेस्ट विकेटकीपर रिधिमान साहा ने 25 गेंद में 21 रन बनाये । वह पूरे आईपीएल में खराब फॉर्म में नजर आये और यहां भी टेस्ट की तरह पारी खेली ।