न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज़ रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से हो रहा है। भारतीय टीम लंबे समय से बिना किसी ब्रेक के क्रिकेट खेल रही है। इसी मुद्दे पर कप्तान विराट कोहली ने सवाल उठाते टीम में लगातार हो रहे बदलाव और विकल्पों को लेकर भी टीम की रणनीति साफ़ की है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कहा कि वर्ल्ड कप के लिए कोर टीम तैयार करने के साथ टीम का फ़ोकस फिर से सीरीज़ में जीत हासिल करने पर ही है।
भारत-न्यूज़ीलैंड सीरीज़ शुरू होने से पहले विराट ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान कहा कि, ‘हम ज़रूर उन खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं जो इस स्तर पर प्रदर्शन कर सकते हैं। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि हम किसी को वैसे ही मौका दे दें और अनुभव की कमी की वजह से सीरीज़ गंवा दें। टीम का संतुलित होना बेहद आवश्यक है।’
विराट कोहली ने इस बात की तरफ भी इशारा किया कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों का लगातार खेलना फ़िक्र की वजह बन सकता है। विराट ने आगे कहा कि, ‘आप न्यूज़ीलैंड को देखें तो उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है। उन्हें अच्छा आराम मिला है। ये बड़े टूर्नामेंट में जीत-हार की वजह बन सकता है। हम लगातार खेलते रहे हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। वहीं रोहित शर्मा भरोसा दिलाते हैं, ‘हमने जहां ऑस्ट्रेलियाई सीरीज़ ख़त्म की वहीं से खेलना शुरू करेंगे, हम जीत की लय बरक़रार रखेंगे।’
ऐसा माना जा रहा है कि रविवार को वानखेड़े में होने वाले मुकाबले में अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। उनका हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है जबकि मनीष पांडे मिले मौकों को भुनाने में पूरे तरीके से सफल नहीं रहे हैं।
वहीं दिनेश कार्तिक घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं जिसका तोहफा उन्हें मिल सकता है और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में खेल सकते है। युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की एक बार फिर से भारती टीम में वापसी हुई है और ऐसा लग रहा है कि पहले वनडे में शार्दुल ठाकुर मौका मिल सकता है।
भारत की संभावित टीम : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान) अंजिक्य रहाणे/मनीष पांडे, केदार जाधव, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार,जसप्रीत बुमराह।