ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जोरदार वापसी कर भारत ने सीरीज में रोमांच वापस ला दिया है। टीम इंडिया के पलटवार की क्रिकेट एक्सपर्ट काफी तारीफ कर रहे हैं। इन्हीं में से एक नाम है ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड का भी। मैथ्यू वेड ने साफ कहा है कि दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के आक्रामक खेल ने उनको चौंका दिया। वेड का कहना है कि भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट के शुरुआती दिनों में पिछड़ने के बाद जिस तरह से आक्रामक अंदाज में वापसी की, उसने एकबारगी मेहमानों को चौंका दिया। हालांकि उन्होंने भरोसा जताया कि ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट में एक बार फिर वापसी करेगी और सीरीज में दोबारा बढ़त कायम करेगी।
गौरतलब है कि पुणे में हुए सीरीज के पहले टेस्ट में भारत का प्रदर्शन काफी फीका रहा और उसे 333 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन मेजबानों ने दूसरे टेस्ट में पलटवार करते हुए 75 रन से रोमांचक जीत हासिल की।
इस बारे में मैथ्यू वेड ने कहा, ‘वे (भारतीय टीम) आक्रामक रहते ही हैं। लेकिन पहले टेस्ट में पिछड़ने के बाद दूसर टेस्ट में जिस तरह से आक्रामक वापसी की, वो थोड़ा चौंकाने वाला था।’ वेड ने कहा कि उनकी टीम तीसरे मैच में भारतीय टीम को कोई मौका नहीं देना चाहेगी। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 16 मार्च से रांची में खेला जाएगा।