ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 फरवरी से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है। चयनकर्ताओं ने पहले दो टेस्ट में उसी टीम को उतारा है जिसने एकमात्र टेस्ट मैच में बांग्लादेश को हराया। 16 सदस्यीय भारतीय टीम में बल्लेबाज रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा को शामिल नहीं किया गया है।
रोहित, शमी और मिश्रा अपनी चोटों से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 23 से 27 फरवरी तक पुणे में, दूसरा मैच चार से आठ मार्च तक बेंगलुरू में, तीसरा मैच 16 से 20 मार्च तक रांची में और चौथा तथा अंतिम टेस्ट मैच 25 से 29 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा।
भारतीय टीम :- विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, करुण नायर, जयंत यादव, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद और हार्दिक पंड्या।