भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे रांची टेस्ट मैच के टीम इंडिया को बड़ा झटका तब लगा जब कप्तान विराट कोहली कंधे में चोट लग गई। जिसकी वजह से कोहली काफी समय तक मैदान से बाहर रहे और फील्डिंग के लिए वापस नहीं आए। मैच के बाद कोहली ने एमआरआई कराया। जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें 10 दिन आराम करने की सलाह दी है। जिसके बाद कोहली ने मैच खेलने की इच्छा जताई है। दरसल बीते दिन लंच के बाद 40वें ओवर की पहली गेंद पर जब पीटर हैंड्सकोंब ने शॉट खेला तो मिड आन बाउंड्री पर चौका बचाने की कोशिश में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को दाहिने कंधे में चोट लग गयी। जिसके चलते उनके कंधे में सूजन है। रिपोर्ट की माने तो कोहली को मामूली चोट आई है, उन्हें कोई मेजर फ्रैक्चर नहीं हुआ है।
क्या कहती है कोहली की रिपोर्ट ?
- मैच के बाद शाम को कोहली को रांची के बरियातू स्थित पल्स डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर ले जाया गया। यहाँ उनके दाहिने चोटिल कंधे के कई एक्सरे लिए गए।
- एक्सरे करने वाले रेडियोलाजिस्ट अभिषेक के मुताबिक कोहली के कंधे में हल्की सूजन है लेकिन रिपोर्ट में किसी तरह का फ्रैक्चर नहीं दिखा।
- बीसीसीआई के अपने चिकित्सकों की टीम कोहली का इलाज कर रही है और उनके मैच में खेलने अथवा आराम करने के फैसला बोर्ड ही तय करेगा।
ऑफ फील्ड कोहली की जल्द हो सकती है एंट्री
कोहली के फैंस के लिए खुशखबरी है। टीम के फिल्डिंग कोच श्रीधर ने बताया कि कोहली के तीसरे टेस्ट में खेलने के बारे में कोई भी फैसला शुक्रवार को किया जायेगा। बहराल कोहली का इलाज और फिजियो थेरेपी की जा रही है, कप्तान का ठीक होना टीम के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है।