टी20 क्रिकेट में दस हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने क्रिस गेल और कप्तान विराट कोहली की तेजतर्रार अर्द्धशतकों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने आईपीएल मैच में गुजरात लॉयन्स के खिलाफ दो विकेट पर 213 रन का दमदार स्कोर खड़ा किया। गेल ने 38 गेंदों पर पांच चौकों और सात छक्कों की मदद से 77 रन बनाये और कोहली (50 गेंदों पर 64) के साथ पहले विकेट के लिये 12.4 ओवर में 122 रन जोड़कर टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी आरसीबी की टीम को शानदार शुरूआत दिलायी।
इन दोनों के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड (16 गेंदों पर नाबाद 30) और केदार जाधव (16 गेंदों पर नाबाद 38) ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली और तीसरे विकेट के लिये 25 गेंदों पर 54 रन की अटूट साझेदारी की। आरसीबी के बल्लेबाजों के सामने लॉयन्स के गेंदबाज असहाय नजर आये। रविंद्र जडेजा उसके सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 57 रन लुटाये। बासिल थम्पी ने 31 रन देकर एक और धवल कुलकर्णी ने 37 रन देकर एक विकेट लिया। कोहली ने शुरूआती ओवरों में रन बनाने का बीड़ा उठाया लेकिन इसके बाद गेल के विस्फोटक तेवर देखने को मिले जिन्हें खराब फॉर्म के कारण पिछले मैच से बाहर रखा गया था। इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने चौथे ओवर में अपना तीसरा रन लेते ही टी20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किये। उन्होंने आठवें ओवर में जडेजा के खिलाफ अपने असली तेवर दिखाये। गेल ने इस ओवर में दो चौके और दो छक्के जड़े हालांकि इस बीच भाग्य ने भी उनका साथ दिया। गेल ने शिविल कौशिक पर छक्का जड़कर 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद अपने कैरेबियाई साथी ड्वेन स्मिथ का स्वागत भी दो छक्कों से किया। उनकी पारी का अंत आखिर में थम्पी ने अपनी यॉर्कर पर किया।
गेल हालांकि पगबाधा के फैसले से खुश नहीं थे। इसके बाद कोहली ने फिर से जिम्मेदारी संभाली और 43 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने कुलकर्णी के अगले ओवर में डीप मिडविकेट पर कैच देकर पवेलियन लौटे। कोहली ने 50 गेंदें खेली तथा सात चौके और एक छक्का लगाया। आरसीबी अगर 200 रन के पार पहुंच पाया तो उसका श्रेय जाधव को भी जाता है जिन्होंने आखिरी दो ओवरों में चार चौके और दो छक्के लगाकर एंड्रयू टाई और जडेजा का गेंदबाजी विश्लेषण खराब किया।
भाषा