खेल के महाकुंभ और मनोरंजन के तड़के से भरपूर्ण टूर्नामेंट आईपीएल 10 का खुमार एक बार फिर से लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। आईपीएल का बाज़ार सजने के बाद खिलाड़ियों की बिक्री का काम भी पूरा हो चुका है। पर इसी बीच आईपीएल 10 का एंथम सॉन्ग ’10 साल आपके नाम’ इन दिनों इंटरनेट का हॉट सांग बना हुआ है। लोगों में इस सांग का बड़ा क्रेज देखने को मिल रहा है जिससे पता चलता है कि कितनी बेसब्री के लोग आईपीएल का इंतज़ार करते हैं।
एंथम सॉन्ग के लांच होते ही यह ट्विटर और सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। वहीं वीडियो साइट यू-ट्यूब पर एक लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुकें है।
बता दें की इस गीत को #10SaalAapkeNaam दिया गया है, जो सुनने में काफी मधुर और टचिंग है। एंथम सॉन्ग ’10 साल आपके नाम’ के गीत की बात करें तो प्रख्यात संगीतकार सलीम-सुलेमान ने अपने संगीत से इसे पिरोहा है वहीं बेनी दयाल के स्वरों की धुन आपको सुनाई देगी। इस गीत को लेकर संगीतकार सुलेमान भी काफी उत्साहित है। उन्होंने कहा कि ये गीत आईपीएल के चाहने वाले सभी दर्शकों को समर्पित है। आईपीएल देश में जश्न मनाने का बेहतरीन मौका है। मेरा मानना है कि हमने जो गीत रचा है, चाहे वह ’10 साल..’ हो या कोई और गीत, सबसे अहम है उसमें ख़ुशी की भावना का होना और मुझे लगता है कि इस गीत को लोगों के दिल तक पहुंचा पाने में हम कामयाब होंगे।
