इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सीजन में गुजरात लॉयन्स की शुरुआत बेहद खराब रही है। अब तक खेले दोनों ही मुकाबले में टीम को हार मिली। जहां पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टीम को 10 विकेट से हराया वहीं दूसरे मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम को 9 विकेट से हराया। दोनों ही मैच में गुजरात को बड़े अंतर से हार मिली और इससे साफ पता चलता है कि टीम को विकेट लेने वाले गेंदबाजों की कमी खल रही है। लेकिन टीम के अगले बड़े मुकाबले से पहले टी 20 के दो बड़े ऑलराउंडरों का साथ मिल गया है। टीम के दिग्गज स्पिनर रविन्द्र जडेजा और अपने स्लोअर से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले ड्वायन ब्रावो टीम के साथ जुड़ गए हैं। गुजरात को अगला मुकाबला 14 अप्रैल को राइजिंग पुणे सुपर जाइंट के साथ खेलना है जो पहले मुकाबले में जीत के बाद लगातार दो मैच हार चुकी है।
गुजरात लॉयन्स के ट्विटर हैंडल पर दोनों के टीम के साथ जुड़ने का वीडियो डाला गया है। वहीं सूत्रों की मानें तो दोनों ने जमकर प्रैक्टिस भी शुरु कर दी है। गुजरात को अपना अगला मैच अपने घर में ही खेलना है और घर में जीत दर्ज करने के लिए खिलाड़ियों ने कमर भी कस ली है। ब्रावो और जडेजा ने जमकर नेट पर पसीने बहाए। जडेजा ने रात होने के बाद भी फ्लड लाइट में प्रैक्टिस की ताकि रात में होने वाले मैच के लिए खुद को ढाल सके।
Let’s give a ROARING welcome to @imjadeja. #Jaddu is BACK! #RoarOnceMore #GameMaariChhe pic.twitter.com/yMp9BrMmyY
— The Gujarat Lions (@TheGujaratLions) April 12, 2017
जडेजा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चार टेस्ट मैचों की सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे थे और इसके बाद उन्हें आराम दिया गया था। जबकि ब्रावो चोट से उबर रहे थे और उन्हें भी आराम की जरूरत थी। पहले मुकाबले में कोलकाता के हाथों हारने के बाद ही कप्तान सुरेश रैना ने कह दिया था कि उन्हें जडेजा और ब्रावो की कमी खली थी। अब दोनों के टीम से जुड़ने के बाद कप्तान भी काफी खुश होंगे और अगले मुकाबले में नए जोश के साथ उतरेंगे।
.@DJBravo47 is in the house! #Champion #RoarOnceMore #GameMaariChhe @suri_chirag pic.twitter.com/odOd9n4sBp
— The Gujarat Lions (@TheGujaratLions) April 12, 2017