इंडियन प्रमीयर लीग के दसवें सीजन के शुरु होने से ठीक पहले इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने अपना नाम वापस ले लिया था। राइजिंग पुणे सुपरजाइंट से खेलने वाले पीटरसन ने इसके पीछे नीजि कारण बताया था लेकिन अब वो आईपीएल में लौट रहे हैं। हालांकि इस बार पीटरसन नई भूमिका में दिखेंगे। पीटरसन इस बार आईपीएल में कॉमेंटेटर की भूमिका निभाएंगे।
36 साल के इस क्रिकेटर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी। पीटरसन ने लिखा – मैं आईपीएल के पहले सप्ताह, चौथे सप्ताह और फाइनल में कॉमेंटेटर की भूमिका में रहुंगा।
IPL NEWS – I’ll be commentating on week one, week four & the finals.
Will be fun to be back in India.— KP (@KP24) March 30, 2017
इससे पहले पीटरसन चैनल 9 के साथ भी इस भूमिका में दिखे थे। इंग्लैंड के लिए कई मैच जिताऊ पारी खेलने वाले पीटरसन ने विवाद के बाद संन्यास का घोषणा कर दी थी और इसके बाद विश्व भर के टी20 लीग में अपने बल्ले का जौहर दिखाया हालांकि आईपीएल में कई टीम से खेल चुके पीटरसन भारतीय लीग में ज्यादा प्रभावी नजर नहीं आए लेकिन अपनी अलग बल्लेबाजी के लिए हमेशा चर्चा में रहे।
हाल ही में पीटरसन ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में खेलने से इंकार कर दिया था।
2016 में पीटरसन राइजिंग पुणे सुपरजाइंट से जुड़े थे लेकिन टूर्नामेंट के बीच में इंज्री के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था। पीटरसन अब तक रॉयल चैलैंजर्स बैग्लोर, डेक्कन चार्जर्स,दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद से खेल चुके हैं।