आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजाएन्ट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने टीम के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को हीरो, जबकि आरपीएस के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को विलेन बताया है। चौंकिए नहीं, स्टोक्स ने ये बात मजाक में कही है।
पिछले दिनों आरपीएस टीम के खिलाड़ी मैच से वक्त निकालकर मौज-मस्ती के लिए कुछ एक्टिविटी कर रहे थे। इसी दौरान जब स्टोक्स से पूछा गया कि टीम का कौन सा खिलाड़ी किसी बॉलीवुड फिल्म के हीरो की तरह है, तो झट से उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की ओर इशारा कर दिया। टीम की इस एक्टिविटी का वीडियो गल्फ ऑयल इंडिया ने ट्विटर पर शेयर किया है।
Who would #msdhoni trust with a secret #RPSvSRH #ipl #IPL2017 #RPS #RPSvsSRH @msdhoni pic.twitter.com/v18YSS7hYU
— Gulf Oil India (@GulfOilIndia) April 22, 2017
वहीं जब स्टोक्स से पूछा गया कि किस खिलाड़ी में उन्हें बॉलीवुड विलेन की झलक दिखती है, तो उन्होंने टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ की खिंचाई करते हुए उनका नाम ले डाला। आरपीएस की इस एंटरटेनमेंट ड्रिल में टीम के तीन अहम खिलाड़ी धोनी, स्टोक्स और अजिंक्य रहाणे ने शिरकत की। तीनों ही खिलाड़ियों ने कुछ बेहद दिलचस्प सवालों के जवाब दिए। ऐसा ही एक दिलचस्प सवाल रहा कि आरपीएस का कौन सा खिलाड़ी लड़कियों के बीच सबसे ज्यादा चहेता है? इसके जवाब में स्टोक्स और रहाणे, दोनों ने माही का ही नाम लिया।
खैर टीम को इस तरह साथ देख ये बात तो साफ हो गई है कि आरपीएस के खिलाड़ी आईपीएल 2017 का अपना सफर काफी एन्जॉय कर रहे हैं। और हो भी क्यों न..आखिर टीम अब विनिंग ट्रैक पर जो लौट आई है। आरपीएस फिलहाल सात में से चार मैच जीतकर चौथे पायदान पर है। टीम ने पिछले दो मैच में लगातार जीत हासिल की है।