कोलकाता के इडेन गार्डेंस मैदान पर आईपीएल के 14वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स ने सुनराइज़र्स हैदराबाद को 17 रनों से मात दे दी। भले ही हैदराबाद की टीम कोलकाता के हाथों ये मैच हार गई हो लेकिन उनकी टीम के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में केकेआर के खिलाफ एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आईपीएल के इतिहास में केकेआर टीम के खिलाफ वो सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। आईपीएल में केकेआर के खिलाफ खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार के नाम अब 19 विकेट दर्ज हो चुके हैं जो कि किसी भी गेंदबाज़ द्वारा सबसे ज़्यादा है। इसे पहले ये रिकॉर्ड ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम था। अश्विन के नाम 18 विकेट थे। उसके बाद केकेआर के विरुद्ध विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर काबिज़ हैं ज़हीर खान और आर विनय कुमार जिनके नाम संयुक्त रूप से 17 विकेट हैं।
आज के मैच में भी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 20 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए। बात अगर उनके इस आईपीएल के प्रदर्शन के बारे में करें तो बाकी सभी गेंदबाज़ों से वो आगे हैं। अब तक खेले 4 मैचों में उन्होंने 8.90 की शानदार गेंदबाज़ी औसत के साथ 10 विकेट हासिल किए हैं और उनके नाम पर्पल कैप है। बात अगर पिछले साल की करें तो विकेट लेने के मामले में भुवनेश्वर कुमार ने बाज़ी मारी थी। साल 2016 में 17 मैचों में 23 विकेट लेते हुए उन्होंने पर्पल कैप का ख़िताब अपने नाम किया था।
