राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात लायंस को 21 रनों से मात देते हुए इस सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल की। जीत के लिए 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बना सकी। गुजरात की ओर से सलामी बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैकुलम ने 44 गेंदों पर सबसे ज़्यादा 72 रनों की पारी खेली। उनके अलावा 7वें नंबर पर बल्लेबाज़ करने आए युवा बल्लेबाज़ ईशान किशन ने छोटी मगर अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से सभी को प्रभावित किया। सिर्फ 18 साल के ईशान ने 16 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली। अपनी पूरी लय में जब वो एक समय आरसीबी टीम के गेंदबाज़ों की धुनाई कर रहे थे तो ऐसा लगा कि वो अपने दम पर इस मैच का रुख़ बदल देंगे। ये वो पल था जब आरसीबी टीम के कप्तान विराट कोहली भी चिंतित दिखाई दे रहे थे। और इसी दबाव और फ़्रस्ट्रेशन में उन्होंने शायद वो कर दिया जो उन्हें नहीं करना चाहिए था।
— IPL Ke Deewane (@IplDeewane) April 18, 2017
बात है पारी के 19वें ओवर की। गेंदबाज़ थे बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ श्रीनाथ अरविंद और सामने बल्लेबाज़ी कर रहे थे ईशान किशन। किशन अपने पूरे आक्रामक मूड में बल्लेबाज़ी कर रहे थे जिससे आरसीबी टीम पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था। ओवर की पांचवी गेंद पर अरविन्द ने ईशान को एक बाउंसर फेंकी जिसे उन्होंने डक कर दिया। लेकिन इसके बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने अपना आपा खो दिया और वो गुस्से में ईशान को कुछ कहने लगे। ये देखकर सभी चौक गए क्योंकि किसी ने भी इस बात की उम्मीद नहीं की थी कि 18 साल के बल्लेबाज़ को विराट की स्लेजिंग का सामना करना पड़ेगा। ईशान ने विराट को तो कुछ नहीं कहा लेकिन अरविन्द की अगली ही गेंद पर छक्का जड़कर उन्होंने विराट को मुंहतोड़ जवाब दिया। ईशान भले ही अपनी टीम को मैच नहीं जीता सके लेकिन अपनी इस पारी के बलबूते उन्होंने सभी का दिल जीत लिया।