इंडियन प्रीमियर लीग का दसवां सीजन अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। गुजरात लायंस, दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो चुके हैं। अब तक कुल 49 मुकाबले खेले जा चुके हैं लेकिन सिर्फ मुंबई इंडियंस ही प्ले ऑफ में पहुंच पाई है। मंगलवार को खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 14 रनों से हराकर अपने प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बनाए रखा है। प्ले ऑफ में चार टीमें पहुंचेंगी जिसमें मुंबई ने अपना स्थान पहले ही पक्का कर लिया है अब बचे तीन स्थान के लिए चार टीमें उलझी हुई हैं। एक नजर किस टीम की स्थिति कैसी है –
मुंबई इंडियंस –
मुंबई इंडियंस ने अपने 12 मुकाबलों में 9 में जीत दर्ज कर 18 अंक के साथ प्ले ऑफ में सबसे पहले जगह बनाई। टीम के दो मुकाबले बांकी हैं। 11 मई को टीम पंजाब से और 13 मई को केकेआर से भिड़ेगी। प्ले ऑफ से पहले टीम जीत के साथ खुद को टॉप पर बनाए रखना चाहेगी ताकि फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिले।
केकेआर –
एक समय बेहतर स्थिति में दिख रही केकेआर पंजाब से हार कर मूसीबत में फंस गई है। टीम का एक ही मुकाबला बाकी है जो कि 13 मई को मुंबई से होगा। केकेआर अगर इस मैच में जीत दर्ज करती है तो सीधे प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी लेकिन अगर हारी तो फिर दूसरे टीमों खास तौर पर पंजाब और हैदराबाद की ओर उसे देखना होगा। टीम का नेट रन रेट अच्छा है लेकिन अगर पंजाब अपने दोनों मैच जीत लेती है तो फिर बात नेट रन रेट पर आएगी। टीम को अपने अंतिम मैच में इसे बरकरार रखना होगा।
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट –
शुरुआत में हार के बाद टीम ने लय पकड़ी और अब प्ले ऑफ में खेलने को तैयार दिख रही है। टीम को प्ले ऑफ में जाने के लिए बस एक जीत की जरूरत है। दिल्ली के साथ होने वाले मुकाबले को जीत कर टीम प्ले ऑफ में पहुंचना चाहेगी।
सनराइजर्स हैदराबाद –
डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए राह आसान नहीं दिख रही है। सात जीत और एक टाई के बाद टीम के अभी 15 अंक हैं। प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए उसे अब अपने आखिरी मैच को जीतना ही होगा। आखिरी मैच जीतते ही उसके 17 प्वाइंट्स हो जाएंगे और वह आसानी से क्वालिफाई कर लेगी। अगर वह आखिरी मैच हार जाती है तो उसे फिर पंजाब की ओर देखना होगा। पंजाब अगर एक मैच भी हारती है तो हैदराबाद खिताब बचाने की ओर बढ़ जाएगी।
किंग्स इलेवन पंजाब –
किंग्स इलेवन पंजाब के प्ले ऑफ में पहुंचने का एक ही रास्ता है सिर्फ जीत। उसे अपने बचे दोनों मैच जीतने ही होंगे। टीम अगर एक भी मैच हारी तो प्ले ऑफ की टीमें उनके बिना ही तय हो जाएगी। टीम अगर जीती तो भी उसे हैदराबाद की ओर देखना होगा क्योंकि अगर हैदराबाद जीती तो उसके 17 अंक हो जाएंगे।
आने वाले मुकाबले –
11 मई – मुंबई बनाम पंजाब
12 – दिल्ली बनाम पुणे
13 – गुजरात बनाम हैदराबाद
कोलकाता बनाम मुंबई
14 – पुणे बनाम पंजाब
दिल्ली बनाम आरसीबी