इंडियन प्रीमियर लीग के 46वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैच के लिए केकेआर में तीन बदलाव हैं। क्रिस लिन, पीयूष चावला और अंकित राजपूत की टीम में वापसी हुई है। वहीं कुलदीप यादव, नाथन कुल्टर नाइल, सूर्यकुमार यादव बाहर हुए हैं। वहीं आरसीबी में शेन वॉटसन की जगह ट्रेविस हेड को शामिल किया गया है।
केकेआर के खिलाफ पिछले मुकाबले में आरसीबी महज 49 रन पर ढेर हो गई थी। उस कड़वी याद को भुलाकर विराट कोहली की टीम इस मैच में बेहतर करना चाहेगी। वहीं केकेआर भी पिछले दो मैच हारकर बैकफुट पर आई है। गौतम गंभीर की टीम भी ये मैच जीतकर वापस विनिंग ट्रैक पर लौटने को बेताब होगी।
बहरहाल आरसीबी ने अब तक 12 मैच खेले हैं। इनमें से दो मैच जीते, नौ हारे, जबकि एक मैच बारिश से धुल गया। टीम 05 प्वॉइंट के साथ लीग में आखिरी पायदान पर है। वहीं केकेआर ने 11 मैच में से सात जीते, जबकि चार मैच हारे। टीम 14 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है। दोनों ही टीम के कप्तानों के बीच भी मुकाबला रोचक हो सकता है। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली हैं, जबकि केकेआर की कमान गौतम गंभीर के हाथ में है। दोनों ही दिल्ली के आक्रामक खिलाड़ी हैं और बल्ले से टीम का नेतृत्व करते हैं। पिछली बार केकेआर ने आऱसीबी को मनोबल तोड़ने वाली हार दी थी। इस बार विराट पलटवार कर पाते हैं या नहीं? इस पर नजरें टिकी रहेंगी।
बहरहाल दोनों टीम के बीच अब तक आईपीएल में 20 मुकाबले हुए हैं। इनमें से आरसीबी को महज नौ मैच में जीत मिली है।
प्लेइंग 11 :
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – मनदीप सिंह, क्रिस गेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, ट्रेविस हेड, केदार जाधव, पवन नेगी, यजुवेंद्र चहल, श्रीनाथ अरविंद, सैमुअल बद्री, अनिकेत चौधरी।
कोलकाता नाइट राइडर्स – गौतम गंभीर (कप्तान), क्रिस लिन, शैल्डन जैक्सन, मनीष पाण्डेय, यूसुफ पठान, सुनील नरेन, कोलिन डी ग्रांडहोम, उमेश यादव, नाथन कुल्टरनाइल, क्रिस वोक्स, अंकित राजपूत।