दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान पर खेले गए आईपीएल के 18वें मुकाबले में केकेआर टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 4 विकेट से शिकस्त दे दी। भले ही इस मैच में दिल्ली की टीम हार गई लेकिन उनके खिलाड़ी संजू सैमसन ने अपनी शानदार फील्डिंग से सभी का दिल जीत लिया। और फील्डिंग भी ऐसी कि मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों की आँखे भी खुली की खुली रह गईं। बात है कोलकाता की पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद की। क्रिस मॉरिस की गेंद पर मनीष पांडेय ने लॉन्ग ऑन पर एक बहुत ही करारा शॉट जड़ा जो सीमा रेखा के बाहर जा रहा था। लेकिन संजू सैमसन ने अपनी शानदार फील्डिंग के ज़रिए ऐसा होने नहीं दिया।
बेहतरीन फील्डिंग का मुज़ाहिरा पेश करते हुए सैमसन ने हवा में छलांग लगाते हुए गेंद को सीमा रेखा से बाहर जाने से रोका। इस तरह से उन्होंने 6 रन को 2 रनों में तब्दील कर दिया। इस फील्डिंग का महत्त्व इसलिए भी और बढ़ गया क्योंकि मैच उस समय काफी करीबी बना हुआ था और केकेआर को 12 गेंदों पर 16 रनों की दरकार थी। हालांकि इस मैच को अंत में कोलकाता की टीम ने एक गेंद शेष रहते जीत लिया लेकिन सैमसन की इस फील्डिंग की हर किसी ने तारीफ़ की और ये मैच का आकर्षण बन गई।