इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन 10 अपने अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ग्रुप स्टेज के अंतिम मैच में गुजरात लायंस को 8 विकेट से हराते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच के पहले हैदराबाद के कुल अंक 15 थे और इस जीत के साथ उसके अब अंक 17 हो गए हैं। इस तरह हैदराबाद अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है और साथ ही उसने अब प्ले ऑफ लिए अपना टिकट भी कटा लिया है।
वहीं मुंबई इंडियंस ने भी अपने आखिरी लीग मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 9 रनों से शिकस्त देते हुए अंक तालिका में 20 अंकों के साथ पहले पायदान पर है। जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
अब सबकी नज़रें राइज़िंग पुणे सुपरजायंट और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर है। एक बात तो साफ़ है इस मैच में जो जीतेगा वही प्लेऑफ में प्रवेश करेगा। अभी आरपीएस के 13 मैचों में 16 अंक नेट रन रेट -0.083 के साथ हैं। अगर पुणे की टीम अपना आखिरी मैच जीतती है तो वो 18 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के 13 मैचों में 14 अंक, नेट रन रेट +0.296 के साथ हैं। ऐसे में अगर किंग्स इलेवन पंजाब मैच जीतती है तो वह 16 अंकों के साथ ही नेट रन रेट अच्छा होने के चलते प्लेऑफ में प्रवेश कर जाएगी और इतने ही अंकों के साथ नेट रन रेट खराब हो जाने के कारण सुपरजायंट को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा। इस तरह प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमें ये हैं :
मौजूदा समीकरण :
1. मुंबई इंडियंस – 20 अंक
2. सनराइजर्स हैदराबाद – 17 अंक
3. कोलकाता नाइटराइडर्स – 16 अंक
4. राइजिंग पुणे सुपरजायंट – 16 अंक / किंग्स इलेवन पंजाब – 14 अंक
जो भी चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी वे क्वालीफायर में एक दूसरे के साथ भिड़ेंगी। आईपीएल में दो क्वालीफायर होते हैं। पहला क्वालीफायर 16 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसमें पहले और दूसरे नंबर की टीमें खेलेंगी। इसके अलावा 17 मई को एलिमिनेटर होगा, जो एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में ही खेला जाएगा। इसमें तीसरे और चौथे नंबर की टीमें खेलेंगी और जो इसमें जीतेगी वह पहले क्वालीफायर में हारी टीम के साथ दूसरे क्वालीफायर में खेलेगी जो 18 मई को बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल 21 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा।