बेंगलुरु में चल रही इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीज़न की चल रही नीलामी के दौरान खिलाड़ियों पर बोली लगाने का सिलसिला ज़ारी है। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ आरोन फिंच को किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने 6.2 करोड़ रुपय में खरीद लिया है। आपको बता दें मुनरो ने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा था जिसपर टीमों ने उनके लिए बोली लगानी शुरू की।
पिछले साल फिंच आईपीएल गुजरात लायंस टीम की तरफ से खेले थे। लेकिन अब गुजरात आईपीएल टीम का हिस्सा नहीं है। अब तक खेले 65 आईपीएल मुकाबलों में 27.65 की औसत और 130.08 की स्ट्राइक रेट से कुल 1604 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने 13 अर्द्धशतक जड़े और आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर 88* रन का है। अपने आईपीएल करियर में मुनरो ने अब तक 170 चौके और 59 छक्के जड़े हैं।
पिछले साल आईपीएल में फिंच ने 13 मैचों में 25.00 की औसत और 163.04 की स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाये थे। सीज़न 2017 में 72 रन के सर्वाधिक स्कोर के साथ उन्होंने 2 अर्द्धशतक जड़े थे।
बात अगर मुनरो के अंतर्राष्ट्रीय टी-20 करियर की करें तो अब तक खेले 40 मैचों में उन्होंने 33.23 की औसत और 157.5 स्ट्राइक रेट से 997 रन बनाये हैं। 109 सर्वाधिक स्कोर के साथ उनके बल्ले से 3 शतक और 5 अर्द्धशतक निकले हैं।