आईपीएल शुरू होने में अब 2 हफ्ते से भी कम का समय बचा है लेकिन इससे पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को एक बड़ा झटका लगा है। आरसीबी के तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल चोट की वजह से आगामी आईपीएल से बाहर हो गए हैं।
नाथन कुल्टर नाइल आईपीएल के पिछले सीजन में कोलकाता की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। नाथन कुल्टर नाइल अक्टूबर 2017 से कोई भी मैच नहीं खेले हैं।
नाथन कुल्टर नाइल
आरसीबी ने नाथन कुल्टर नाइल की जगह न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को टीम में शामिल किया गया है। आईपीएल की तकनीकी समिति ने इस बदलाव को मंजूरी दे दी है। खिलाड़ियों के नियम के मुताबिक मुंबई इंडियंस के पास रजिस्टर्ड एंड अवेलेबल प्लेयर पूल (आरएपीपी) में से खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट को चुनने की इजाजत है।
कोरी एंडरसन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नाथन कुल्टर नाइल के स्थान पर एंडरसन को उनकी आधार राशि दो करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। बता दें कि कुल्टर नाइल को आरसीबी ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि कोरी एंडरसन को आईपीएल नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला था। नाथन का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था।
कोरी एंडरसन
गौरतलब है कि कोरी एंडरसन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं। आईपीएल का पिछले सीजन में कोरी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में शामिल थे। कोरी एंडरसन आईपीएल में अब तक कुल 27 मैचों में 27 की औसत से 521 रन बनाए हैं और 8 विकेट झटके हैं।
कोरी एंडरसन