आईपीएल 2018 का रिंगिंग अलार्म बज चुका है, टीमें बदले हुए नियमों के मुताबिक इस साल खिलाड़ियों की रिटेनिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले रही हैं। ये आयोजन मुंबई में चल रहा है। आईपीएल के रिटेंशन प्रक्रिया में आरसीबी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और सरफराज खान को रिटेन किया है। सरफराज खान का नाम इस लिस्ट में होना चौंकाता है। लेकिन उससे ज्यादा हैरानी करने वाली बात ये है कि आरसीबी ने क्रिस गेल को रिटेन नहीं किया है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम अगर कोई रही है, तो वह रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु है। जिसमें रन मशीन विराट कोहली, मैदान के किसी भी कोने में शॉट लगाने में माहिर एबी डीविलियर्स और यूनिवर्स के बॉस माने जाने वाले क्रिस गेल जैसे दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं। लेकिन टीम का दुर्भाग्य रहा है कि वह ख़िताब जीतने में हर बार नाकाम रहे हैं।
BREAKING NEWS: The fearless trio of @imVkohli, @ABdeVilliers17 and @sarfankhan97 will continue to stay and slay in the #RCB colours in 2018! #PlayBold pic.twitter.com/V1Z8sPmktf
— Royal Challengers (@RCBTweets) January 4, 2018
यही वजह हो सकती है, रिटेनशन प्रक्रिया में आरसीबी ने सबको चौंकाते हुए क्रिस गेल को रिटेन नहीं किया है। हालांकि राईट टू मैच कार्ड से वह क्रिस गेल को अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे। क्योंकि गेल मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में हैं। मजे की बात ये भी है कि सरफराज खान जिन्होंने अभी तक एक अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। फिर भी आरसीबी ने उन्हें रिटेन करके बड़ा दिल दिखाया है।
आईपीएल को रोचक बनाने के लिए इसमें कई नये नियमों को जोड़ा गया है। इन नियमों में पहला नियम खिलाड़ियों को रिटेन करना है। उसके बाद टीमें राईट टू मैच कार्ड के तहत खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती हैं।
मुंबई में रिटेंशन प्रक्रिया हुई, जिसमें टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। इस प्रक्रिया में कई टीमों ने खेल प्रेमियों को हैरान कर दिया है, तो किसी ने खेल प्रेमियों की भावना का ख्याल रखते हुए खिलाड़ियों को रिटेन किया है।