इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सीजन के रोमांच को अब दर्शक और भी करीब से देख सकेंगे। बीसीसीआई इस सीजन में होने वाले मुकाबले के लिए नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहती है, जिससे दर्शकों का रोमांच एक नए स्तर पर पहुंच सकेगा। बीसीसीआई चाहती है कि आईपीएल के हर बल्लेबाज के हेल्मेट पर कैमरा हो ताकि एक्शन का अलग ही मजा आए। अब तक यह प्रयोग अंपायरों के साथ किया गया था लेकिन अब बल्लेबाजों के नजरिए से भी दर्शक मैच को देख सकेंगे। इस कैमरे की वजह से दर्शकों को ऐसा लगेगा कि वो सामने खड़े हैं।
बिग बैश लीग का प्रयोग सफल –
किकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में इस तरह के प्रयोग ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में 2012 में किया गया था। तब से अब तक दर्शकों ने इसे खूब सराहा है। सबसे पहले ये प्रयोग ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन ने किया था और उनके लगाए छक्के को जब हेल्मेट के कौमरे से देखा गया तो नजारा बेहद ही खास था।
बल्लेबाजों को नहीं होगी परेशानी –
हेल्मेट में लगने वाले इस कैमरे का वजन महज 100 ग्राम होगा और इतना ही नहीं वजन को पूरे हेल्मेट में अलग अलग तरीके से बांटा जाएगा जिससे 100 ग्राम के वजन का एहसास भी बल्लेबाजों को नहीं होगा। खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने हर टीम को इस फैसले के बारे में बता दिया है।
आईपीएल के दसवें सीजन का पहला मैच पांच अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।