आईपीएल नीलामी 2018 में ब्रेंडम मैकुलम को आरसीबी ने 3.6 करोड़ रुपये में खरीदा है। मैकुलम ने आईपीएल 2008 में पहले ही मैच में 158 रन की पारी खेलकर आईपीएल को मनचाही शुरुआत दिलाई थी। जिसमें उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए केकेआर के लिए जोरदार पारी खेली थी और आरसीबी को बुरी हार का सामना करना पड़ा था।
न्यूजीलैंड के इस पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। लेकिन दुनिया भर की टी-20 लीग में वो अभी भी खेलते हुए नजर आते हैं। जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और बिग बैश लीग में खेलते हैं। पिछले सीजन में वह गुजरात लायंस के अहम अंग रहे थे। आईपीएल 103 मैचों की 103 पारियों में मैकुलम ने 2753 रन बनाएं हैं।
.@Bazmccullum is sold to @RCBTweets for INR 360 lacs VIVO #IPLAuction
— IndianPremierLeague (@IPL) January 27, 2018
आईपीएल के पहले 3 सीजन तक ब्रेंडम मैकुलम केकेआर के हिस्सा रहे थे, जिसके बाद वह नई फ्रैंचाइज़ी कोच्ची से जुड़े थे। उसके बाद वह दोबारा केकेआर में गए, लेकिन एक साल बाद वह चेन्नई का हिस्सा हो गए। साल 2016 और 17 में वह गुजरात लायंस की तरफ से खेले थे।