आईपीएल नीलामी 2018 में कर्नाटक के बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा को केकेआर ने RTM कार्ड का इस्तेमाल करके 6.4 करोड़ रुपये में अपने साथ बरकरार रखा है। उथप्पा इससे पहले मुंबई इंडियंस, आरसीबी, पुणे वारियर्स और केकेआर के लिए इस लीग में खेल चुके हैं। जहां उनका योगदान बेहतरीन रहा है।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा का आईपीएल करियर कमाल का रहा है। उन्होंने 149 मैचों की 143 पारियों में 3778 रन बनाएं हैं, जिनमें 22 अर्धशतकीय पारियां हैं। इसके अलावा वह टीम में बतौर विकेटकीपर भी अपना अहम योगदान देते हैं। केकेआर ने उन्हें अपनी टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज़ और विकेटकीपर बेहतरीन इस्तेमाल किया है।
साल 2014 में उथप्पा ने घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके एवज में चयनकर्ताओं ने उन्हें 6 साल बाद बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया में चुना था। इसके अलावा ज़िम्बाब्वे के दौरे पर भी उन्हें मौका मिला था। लेकिन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था।
हालांकि उथप्पा का आईपीएल रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है, वह इस लीग में 30 के औसत से रन बना चुके हैं, इसके अलावा उनका स्ट्राइक रेट 131 से ज्यादा का है। जो एक आदर्श टी-20 बल्लेबाज़ के लिए बढ़िया है। उथप्पा ने आईपीएल 2017 में 14 मैचों की 13 पारियों में 388 रन बनाये थे। जिसमें 5 अर्धशतक के अलावा उन्होंने 36 चौके और 21 छक्के भी लगाये थे।