इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार रात 8 बजे से खेला जाएगा। फाइनल भले ही मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के बीच हो लेकिन पूरे मुकाबले में बोलबाला डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों का ही रहा है। एलिमिनेटर मुकाबले में भले ही टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों खिताबी रेस से बाहर होना पड़ा हो लेकिन सीजन के खत्म होने के बाद दो बड़े खिताब टीम के पास ही रहेंगे। एक तरफ जहां टीम के कप्तान डेविड वार्नर ऑरेंज कैप हासिल कर चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ पर्पल कैप की रेस में टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार सबसे आगे हैं।
वार्नर ने इस आईपीएल में 14 मैचों में 58.27 की औसत से 641 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं। इस सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 141.81 का रहा है।
फाइनल में पहुंची दोनों ही टीम का कोई भी बल्लेबाज वार्नर के स्कोर के करीब नहीं है। लीग के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पुणे के कप्तान स्टीवन स्मिथ पांचवें स्थान पर हैं।
स्मिथ के अभी तक 14 मैचों में 38.27 की औसत से 421 रन हैं। उन्हें अगर वार्नर की बराबरी भी करनी है तो फाइनल में 220 रन बनाने होंगे, जो टी-20 के लिहाज से नामुमकिन लगता है।
स्मिथ से पहले जो तीन बल्लेबाज हैं उनमें कोलकाता नाइट राइडर्स के गौतम गंभीर (498), हैदराबाद के शिखर धवन (479) और गुजरात लायंस के सुरेश रैना (442) हैं। वहीं मुंबई की तरफ से इस सीजन में सबसे ज्यादा रन उसके सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बनाए हैं। पटेल ने 15 मैचों में 26.06 की औसत से 391 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्द्धशतक शामिल हैं। रनों के लिहाज से पटेल, वार्नर से 250 रन पीछे हैं।
इस स्थिति में वार्नर की बराबरी करने वाला बल्लेबाज दूर-दूर तक नजर नहीं आता, लिहाजा ऑरैंज कप वार्नर के सिर पर ही सजेगी।
पर्पल कैप की रेस में कौन –
ऑरेंज कैप के बाद पर्पल कैप भी हैदराबाद की हो सकती है लेकिन इस मामले में भुवनेश्वर को फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट से जोरदार टक्कर मिल सकती है। पिछले सीजन के पर्पल कैप होल्डर भुवी ने इस सीजन के 14 मुकाबले में 14.19 के औसत से 26 विकेट चटकाए हैं उनका इकॉनमी भी 7.05 का रहा है। वहीं सीजन में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उनादकट भुवी से चार विकेट पीछे हैं। फाइनल मुकाबले में अगर एक बार फिर वो अपनी करिशाई गेंदबाजी करते हैं तो पर्पल कैप का खिताब उनके सिर पर होगा। अगर बात आज की टीमों की करें तो टॉप फाइव में चार खिलाड़ी मुंबई और पुणे के हैं। मुंबई की ओर से इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट मिचेल मैक्लेनेघन(19) ने लिया है। जबकि उनसे एक विकेट पीछे उनके साथ जसप्रीत बुमराह और पुणे के स्पिनर इमरान ताहिर हैं।