भारत के लिए बतौर ऑलराउंडर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके, यूसुफ पठान का नाम हाल ही में तब सुर्ख़ियों में आ गया। जब बीसीसीआई ने उन पर डोपिंग में फेल होने की वजह से 5 महीने का बैन लगा दिया। लेकिन इसके साथ ही बीसीसीआई ने पठान को राहत भी देते हुए उनके बैन को बैकडेट में कर दिया। जिससे उनपर लगा बैन 14 जनवरी 2018 को खत्म हो जाएगा।
आईपीएल में लम्बे समय से पठान केकेआर टीम का हिस्सा रहे हैं, जहां उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं। लेकिन फ्रैंचाइज़ी ने कप्तान गंभीर के साथ-साथ पठान को रिटेन नहीं किया। जिसको देखते हुए पठान ने आईपीएल नीलामी में अपनी बेस प्राइस 75 लाख रुपये सेट की है।
आईपीएल के पहले और दूसरे सीजन में पठान राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रहे थे। उसके बाद 2011 की नीलामी में केकेआर ने उन्हें अपनी ओर शामिल कर लिया था। जिसके बाद से वह अभी तक उसी टीम से जुड़े हैं। यूसुफ का अलावा उनके भाई आईपीएल के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक रहे हैं। इरफ़ान जो पिछली बार नहीं बिके थे सूत्रों के मुताबिक वह अपनी बेस प्राइस इस बार 50 लाख तक तय कर सकते हैं।
आईपीएल के नियमों के मुताबिक कैप्ड खिलाड़ी अपनी बेस प्राइस तय कर सकते हैं, जो 50 लाख, 1 करोड़, 1.5 करोड़ और 2 करोड़ रुपये तक हो सकती है। इससे ये बात साफ हो गयी है कि दिग्गज खिलाड़ी जैसे गंभीर, हरभजन, युजवेंद्र चहल, युवराज सिंह, क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, ब्रेंडम मैकुलम और ब्रावो 2 करोड़ रुपये से ज्यादा अपनी बेस प्राइस नहीं सेट कर सकते हैं।
आईपीएल के इतिहास में हरभजन सिंह पहले ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन्हें नीलामी से होकर गुजरना होगा। इससे पहले वह 10 वर्ष तक लगातार मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं। उनके नाम 136 मैचों में 127 विकेट दर्ज हैं।