आईपीएल से पहले टी20 क्रिकेट में आए दिन टी20 क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। पहले मोहन बगान ट्रॉफी में ऋद्धिमान साहा ने 20 गेंदों पर शतक लगाकर पूरे क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था लेकिन बीते दिन शाम को झारखंड और आईपीएल में मुंबई के सलामी बल्लेबाज़ इशान किशन ने तूफानी पारी खेलते हुए महज़ 42 गेंद पर शतक ठोंक डाला है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टाटा हॉर्न नॉट ओके प्लीज़ टी20 कप के एक मैच के दौरान रोड सेफ्टी इलेवन की तरफ से विस्फोटक पारी खेलते हुए इशान ने 49 गेंदों पर 124 रन बनाए। इशान ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 12 छक्के जमाए। इशान की तूफानी पारी के दम पर उनकी टीम ने 204 रनों जैसे बड़े लक्ष्य को मात्र 14 ओवर में ही हासिल कर लिया। इशान के अलावा उनके सलामी पार्टनर शिखर धवन ने 39 गेंद पर 68 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों की 204 रन की साझेदारी के दम पर रोड सेफ्टी ने विपक्षी टीम नो हॉंकिंग को 10 विकेट से मात दी।
हैरत वाली बात यह है कि इशान के सामने भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ थे जिनकी उन्होंने जमकर धुलाई की। विपक्षी टीम में जसप्रीत बुमराह जैसे डेथ ओवर स्पेशलिस्ट, श्रीलंका दौरे पर उम्दा प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर, युवा शिवम मावी और अुनभवी हरभजन सिंह जैसे दिग्गज गेंदबाज़ थे।
वहीं इशान की टीम में शिखर धवन, सुरेश रैना, मनोज तिवारी, हार्दिक पंड्या जैसे बड़े खिलाड़ी भी शामिल थे।