भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन के यो-यो में फेल होने के बाद उनकी जगह इंडिया ए टीम में झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया है। ईशान किशन ने इसी साल मुंबई इंडियंस की आईपीएल खेला था जहां उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ था। सीजन के खत्म होने के बाद जब इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान हुआ तो इसमें ईशान किशन का नाम नहीं था, जिससे ईशान काफी निराश भी थे लेकिन टूर्नामेंट के कुछ दिनों बाद ही उनका टीम में चयन हो गया है जिसके बाद इस युवा खिलाड़ी को नीली जर्सी पहनने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
पिछले सीजन गुजरात लांयस की ओर से खेलते हुए अपनी बल्ले की धाक जमाने वाले ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ पर मुंबई इंडियंस ने इस साल अपनी नज़रे गढ़ाई रखीं थीं। नीलामी के दौरान मुंबई ने ईशान किशन को 5.5 करोड़ रुपये जैसी मोटी रकम में अपनी टीम में शामिल किया। ईशान किशन को फैंस और मीडिया में खासा तरजीह तब मिली जब इस साल आईपीएल में उन्होंने केकेआर के खिलाफ 62 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 17 गेदों पर 5 चौके और 5 छक्के लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। इस सीजन ईशान ने 14 मैचों में 149.45 के स्ट्राइक रेट से 275 रन बनाए।

साल 2016 में भारतीय अंडर-19 टीम की अगुवाई करने वाले पूर्व कप्तान ईशान किशन को उम्मीद थी कि घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने का फल उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चुनी जाने वाली इंडिया ए टीम में अपने नाम के रुप में मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम में चयन नहीं होने पर 19 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ ने कहा था ‘यह दर्द देता है, क्योंकि मैंने सोचा था, कि मैं इंडिया ए टीम में जगह बना लूंगा। मैंने विजय हजारे ट्रॉफी और आईपीएल में अच्छे रन बनाए थे। लेकिन ठीक है अगर चयनकर्ता ऐसा नहीं सोचते हैं तो मैं इसमें मदद नहीं कर सकता। मैं सिर्फ अपने खेल को अगले स्तर पर ले जा सकता हूं और मेरा ध्यान उसी पर है।’
भारत में क्रिकेट खेलने वाला हर विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानता है और खास बात तो यह है कि धोनी ही तरह ही ईशान किशन भी झारखंड से ताल्लुख रखते और खेलते हैं। हालांकि यह ईशान निर्भर करेगा कि वह धोनी के पदचिन्हों पर चलते हुए क्या आने वाले समय के धोनी बन पाएंगे या नहीं।