हार्दिक पांड्या के रूप में टीम इंडिया को वो ऑलराउंडर मिल गया है जिसकी दरकार टीम को काफी लंबे समय से थी। हार्दिक के हालिया प्रदर्शन ने फैंस के साथ-साथ क्रिकेट के जानकारों को भी हैरान कर दिया है। कुछ क्रिकेट पंडितों ने तो हार्दिक की तुलना भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव तक से कर दी। कुछ ने कहा कि हार्दिक के रूप में टीम इंडिया को नया कपिल देव मिल गया है। अब खुद कपिल ने हार्दिक से अपनी तुलना पर बयान दिया है। कपिल ने हार्दिक को अपने आप से बेहतर करार दिया है।
हार्दिक के बारे में बात करते हुए कपिल ने कहा “हार्दिक पांड्या मुझसे भी अच्छे खिलाड़ी हैं। हालांकि अभी ये कहना जल्दबाजी होगी। उन्हें अभी बहुत कुछ हासिल करना है और इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी। हमें उन्हें खेलने देना चाहिए और मैदान के बाहर का दबाव नहीं डालना चाहिए। पांड्या बहुत प्रतिभाशाली और शानदार खिलाड़ी हैं जो उन्हें मुझसे भी आगे खड़ा करता है।”
गौरतलब है कि हार्दिक ने अपने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में ने 72 गेंदों पर 78 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली। बल्लेबाज़ी के साथ-साथ उन्होंने गेंदबाज़ी में डेविड वार्नर का महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाया। इस ऑलराउंड खेल के लिए उन्हें मैच ऑफ द मैच ख़िताब से नवाज़ा गया। इस प्रदर्शन के बलबूते भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे मैच में 5 विकेट से शिकस्त दी और सीरीज में अपने नाम करते हुए 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। हार्दिक के इस लाजवाब खेल के बाद उनकी जमकर सराहना हुई। इनमें कुमार संगकारा और राहुल द्रविड़ जैसे महान खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।