भारतीय क्रिकेटर किसी भी मामले में फ़िल्मी सितारों को सीधी टक्कर देते नज़र आते हैं। आए दिन यह सितारें अपने फैशन, लुक और स्टाइल को लेकर अख़बारों की सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। हमें बॉलीवुड के भाईजान के बारे में तो पता ही है। जी हाँ, सलमान खान। लेकिन क्या आप टीम इंडिया के भाईजान के बारे में जानते हैं ? नहीं ना, तो हम आपको बताते चले कि टीम इंडिया के भाईजान का खिताब मिला है, हरफनमौला खिलाड़ी केदार जाधव को। क्या आप यह नहीं जानना चाहेंगे कि यह ख़िताब केदार को दिया किसने। आपको बता दें यह खिताब दिया है टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर शिखर धवन ने। दरअसल, हुआ कुछ यूँ कि अपने प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को घरेलू मैदान में पटखनी देने के बाद ‘2 मार्च’ को ‘केदार’ ने एक स्टाइलिश फोटो अपने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट की थी। इस दिलकश तस्वीर में वो नीली जींस और काले रंग की जैकेट पहने एक सुपर बाइक पर गॉगल्स लगाए बैठे नज़र आ रहे हैं।
जैसे ही केदार ने अपनी यह फोटो इन्स्टाग्राम पर पोस्ट की, वो ट्रोल होने शुरू हो गए। केदार के फैंस के अलावा उनके अपने टीम इंडिया के साथियों ने भी उन्हें ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। केदार को सबसे पहले भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रोल करते हुए उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि “रेस 4″और उसके बाद हार्दिक पांडया ने भी केदार की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि “भाई, भाई, अपना सबका भाई ‘केदार’ भाई।” यहीं नहीं शिखर धवन ने भी मौके की नज़ाकत को भापतें हुए कमेंट करने में देर नहीं की। धवन ने कमेंट करते हुए लिखा “सलमान खान।” अपने साथियों के इन कमेंट्स का शुक्रिया अदा करते हुए केदार ने जवाब में कहा कि “हार्दिक सारी टीम आपको मिस कर रही है। उम्मीद है कि आप से जल्द ही मुलाकात होगी।”
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में केदार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 87 गेंदों पर नाबाद 81 रन बनाने के साथ 1 विकेट भी चटकाया। उनकी इस अर्धशतकीय पारी के बदौलत टीम इंडिया ऑस्ट्रलिया को मात दे सकी। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। मैच के बाद केदार जाधव ने कहा कि “मेरी गेंदबाजी की सबसे अच्छी बात यह है कि मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं। ”