इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा मैच मोहाली के बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा जहां मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स दोनों टीमें आमने-सामने हैं। पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। वहीं गौतम गंभीर ने दिल्ली में वापसी करते हुई खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं हम सब एकजुट होकर एक बार फिर अच्छी क्रिकेट खेलेंगे। पंजाब की ओर से अफगानिस्तानी खिलाड़ी मुजीब रहमान डेब्यू कर रहे हैं।
Kings lead the head to head record at Mohali with 4⃣ wins.
Let’s see what magic they create today #KXIP #KingsXIPunjab #LivePunjabiPlayPunjabi #KXIPvDD #VIVOIPL pic.twitter.com/Gc94wjyKGj— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) April 8, 2018
कड़ी टक्कर होने की उम्मीद
किंग्स इलेवन के पास क्रिस गेल, युवराज सिंह के साथ-साथ मयंक अग्रवाल जैसे अच्छे बल्लेबाज हैं। वहीं दिल्ली के पास कॉलिन मुनरो, ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस मॉरिस जैसे बड़े हिटर्स हैं। गेंदबाजी में पंजाब टीम में अश्विन जैसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर है, तो वहीं दिल्ली में ट्रेंट बोल्ट और मोहम्मद शमी जैसे बेहतरीन पेसर हैं। दिल्ली ने साउथ अफ्रीका के चोटिल तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा की जगह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट को टीम में शामिल किया है।
हेड टू हेड
आंकड़ों की बात करें तो आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें पंजाब को 11 जीत की बढ़त हासिल है जबकि दिल्ली ने 9 मैच में जीत दर्ज की है। घरेलू स्टेडियम में पंजाब का रिकॉर्ड काफी बेहतर है। मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच कुल 5 मैच खेले गए हैं, जिनमें पंजाब ने 4 जबकि दिल्ली ने 1 जीत हासिल की है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं –
किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, युवरांज सिंह, डेविड मिलर, मार्कस स्टोयनिस, अक्षर पटेल, एंड्रयू टाय, आर अश्विन (कप्तान), मुजीब रहमान , मोहित शर्मा।
दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, क्रिस मॉरिस, विजय शंकर, डैनियल क्रिस्चियन, राहुल तेवतिया, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी।