इंडियन प्रीमियर लीग के 27वें मुकाबले में कोलकाता के ईडेन गार्डन्स पर गौतम गंभीर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर आमने-सामने हैं। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मैच बारिश के कारण देर से शुरू हुआ है। आउटफील्ड अभी भी पूरी तरह सूखी नहीं है। ऐसे में मैच में ये फैक्टर क्या किरदार अदा करता है, ये देखना दिलचस्प होगा। बहरहाल इस मैच के साथ एक बार फिर धाकड़ बल्लेबाज एबी डीविलियर्स की आरसीबी में वापसी हुई है। साथ ही सैमुअल बद्री भी टीम में वापस आए हैं। वहीं केकेआर में कोलिन डी ग्रांडहोम की वापसी हुई है।
लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक छह मैच खेले हैं। इनमें से टीम ने चार मैच में जीत दर्ज की, जबकि दो मैच गंवाने पड़े। पिछले मैच में कोलकाता को गुजरात लॉयन्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम की कोशिश विनिंग ट्रैक पर लौटने की होगी। यहां से हर एक जीत केकेआर को अगले दौर के करीब ले जाएगी। वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक छह मैच में से महज दो जीते हैं, जबकि चार मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि टीम को पिछले मैच में गुजरात लॉयन्स के खिलाफ जीत मिली थी, लेकिन अब विराट कोहली एंड कंपनी मैच गंवाने की स्थिति में नहीं है। यहां से एक भी हार आरसीबी को अगले दौर से दूर ले जाएगी। कोलकाता की ताकत जहां टीम का जबरदस्त संतुलन है, वहीं आरसीबी अपने धाकड़ बल्लेबाजी क्रम पर निर्भर है।
हेड-टू-हेड
आरसीबी और केकेआर के बीच अब तक 19 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इनमें से केकेआर ने 10 मैच जीतकर बढ़त कायम की है। ईडेन गार्डन्स पर दोनों के बीच सात मैच हुए हैं। इनमें से आरसीबी को तीन मैच में जीत मिली, जबकि केकेआर को चार में। आईपीएल 2016 में दोनों टीम दो बार भिड़ीं। इनमें से दोनों ने एक-एक मैच जीते।
संभावित प्लेइंग 11 :
कोलकाता नाइट राइडर्स – सुनील नरेन, गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, मनीष पाण्डेय, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, क्रिस वोक्स, कोलिन डी ग्रांडहोम, नाथन कुल्टरनाइल, कुलदीप यादव, उमेश यादव।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – क्रिस गेल, विराट कोहली (कप्तान), ट्रेविस हेड/एबी डीविलियर्स, केदार जाधव, मनदीप सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी/हरप्रीत सिंह, सैमुअल बद्री/शेन वॉटसन, पवन नेगी, बिली स्टानलेक/टाइमल मिल्स, श्रीनाथ अरविंद, यजुवेंद्र चहल।