इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण का तीसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला जा रहा है जहां दो बार की खिताब विजेता केकेआर और स्टार खिलाड़ियों से सजी रॉयल चैलेंजर्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने की उम्मीद है। केकेआर ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। टीम ने ओवरसीज प्लेयरों में सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, मिशेल जॉनसन और क्रिस लीन को टीम में शामिल किया है। वहीं आरसीबी से क्विंटन डि कॉक, एबी डिविलियर्स, ब्रैंडन मैक्कुलम और क्रिस वोक्स खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं।
युवाओं से लैस केकेआर
केकेआर की टीम में तीन अंडर19 वर्ल्ड कप जिताने वाले युवा सितारों को अपनी टीम में शामिल किया है। भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत दिलाने वाले कमलेश नागरकोटी,शुभमन गिल और शिवम मावी इस बार कोलकाता के साथ आईपीएल में डेब्यू कर रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज अंडर-19 स्तर पर अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखा चुके हैं।
बल्लेबाजी में टीम के पास क्रिस लिन और रोबिन उथप्पा जैसे शानदार बल्लेबाज हैं। मिडिल ऑर्डर में टीम को संभालने की जिम्मेदारी कप्तान दिनेश कार्तिक पर होगी। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का मारकर टीम को जीत दिलाने के बाद दिनेश पर फिनिशर के तौर पर जिम्मेदारी और बढ़ गई है। वहीं स्पिन की जिम्मेदारी कुलदीप यादव, पीयूष चावला और वेस्टइंडीज के सुनील नरेन के हाथों में हैं।
टूर्नामेंट से पहले ही कोलकाता की टीम को बड़ा झटका लग चुका है। उसके स्टार खिलाड़ी मिचेल स्टार्क चोट के कारण बाहर हो गए हैं। स्टार्क की जगह इंग्लैंड के टॉम कुरेन को टीम में शामिल किया है। स्टार्क की गैरमौजूदगी में मिशेल जॉनसन पर टीम की गेंदबाजी का भार होगा।
सितारों से सजी आरसीबी टीम
दूसरी तरफ आरसीबी की टीम में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज और सीनियर खिलाड़ी हैं जो किसी भी टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ सकत हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कलम, क्विंटन डी कॉक, इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स, मोइन अली और न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन, कोलिन डी ग्रांडहोम भी इस टीम का हिस्सा है, जो क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कोई भी करिश्मा कर सकते हैं।
गेंदबाजी में टीम के पास टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी हैं। स्पिन में चहल का साथ देने के लिए ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर भी टीम में हैं। सुंदर ने हाल ही में टीम की इंडिया की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था।
हेड टू हेड
IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 20 बार मुकाबला हो चुका है, जिसमें 11 मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत दर्ज की है वही 9 मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत मिली है। वहीं ईडन गार्डन में दोनों टीमों के बीच कुल 8 मैच खेले गए हैं, जिनमें कोलकाता ने 5 बार जबकि आरसीबी ने 3 बार बाजी मारी हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं –
कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, मिशेल जॉनसन, विनय कुमार रिंकू सिंह।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस वोक्स, युजवेंद्र चहल, ब्रेंडन मैक्कलम, वॉशिंगटन सुंदर, क्विंटन डी कॉक, सरफराज खान, मंदीप सिंह, उमेश यादव, कुलवंत खेजरोलिया।