इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एक ऐसा सफल प्लेटफॉर्म है जो उभरते हुए प्रतिभावान खिलाड़ियों को रातों-रातों सुर्ख़ियों की बुलंदियों पर पहुंचा देता है। जयपुर में आईपीएल के 12 सीजन का लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन हुआ। इस ऑक्शन में सभी की निगाहें एक ऐसे नाम पर आकर थम सी गई जो लोगों के लिए अनसुना था। उस खिलाड़ी गुना ज्यादा कीमत चुका कर ख़रीदा गया। इस अनजान खिलाडी को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8 करोड़ 40 लाख में खरीदा। अब सवाल उठता हैं कि आखिर किंग्स इलेवन पंजाब ने एक नए खिलाडी के लिए इतनी बड़ी रकम दांव पर लगाई क्यों? आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये युवा खिलड़ी है कौन? तो इस मिस्ट्री मैन का नाम हैं वरुण चक्रवर्ती। आपको बता दे, तमिलनाडु के इस करिश्माई स्पिनर ने बहुत कि कम समय में घरेलू क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली थी।
जानिए कौन हैं वरुण चक्रवर्ती ?

Picture Source :-DNA India
आपको बता दे वरुण ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में महज 9 मैचों में 22 विकेट लेकर सबको चौका दिया था। और विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 4.7 के बेहद कम इकॉनमी रेट से 9 विकेट लिए। इस तरह वो विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे। दिलचस्प कहानी हैं वरुण के सफर की, कभी क्रिकेट तो कभी नौकरी, फिर नौकरी छोड़ क्रिकेट का दामन थामने वाले इस यवा गेंदबाज ने क्रिकेट की शुरुआत महज 17 वर्ष की आयु में की थी। वरुण चक्रवर्ती ने पढ़ाई के लिए क्रिकेट खेलना बंद कर दिया। आपको जानकार हैरानी होगी कि क्रिकेट से बेहद लगाव रखनेवाले वरुण ने कक्षा 12वीं के बाद 5 सालों तक आर्किटेक्ट की पढ़ाई की। इसके बाद दो साल नौकरी भी की। सुबह 9 से शाम 5 बजे की नौकरी में उनका मन नहीं लग रहा था उन्हें नौकरी रास नहीं आ रही थी। फिर नौकरी को किनारे कर 25 साल की उम्र में दोबारा क्रिकेट मैदान पर कदम रखा। बाद वरुण चक्रवर्ती ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अभी तो वे आईपीएल में 8.4 करोड़ रु. में खरीदे गए हैं। वैसे भी वरुण अगर आईपीएल में खरे उतरते हैं तो आगे चलकर टीम इंडिया का हिस्सा भी हो सकते हैं।