इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ईडन गार्डन में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी। ये मैच शाम 8 बजे शुरु होगा। नए कप्तान दिनेश कार्तिक की अगुवाई में कोलकाता का लक्ष्य जीत से आगाज करने का होगा। कार्तिक के लिए यह किसी चुनौती से कम नहीं है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में हैं जो टीम इंडिया के कप्तान भी हैं। विराट कोहली के कंधों पर कोलकाता के घर में जीत दर्ज करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।
मिशेल जॉनसन पर गेंदबाजी का भार
टूर्नामेंट से पहले ही कोलकाता की टीम को बड़ा झटका लग चुका है। उसके स्टार खिलाड़ी मिचेल स्टार्क चोट के कारण बाहर हो गए हैं। स्टार्क की जगह इंग्लैंड के टॉम कुरेन को टीम में शामिल किया है। स्टार्क की गैरमौजूदगी में मिशेल जॉनसन पर टीम की गेंदबाजी का भार होगा।
वहीं भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत दिलाने वाले कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी इस बार कोलकाता के साथ आईपीएल में डेब्यू कर रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज अंडर-19 स्तर पर अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखा चुके हैं।
बल्लेबाजी में टीम के पास क्रिस लिन और रोबिन उथप्पा जैसे शानदार बल्लेबाज हैं। मिडिल ऑर्डर में टीम को संभालने की जिम्मेदारी कप्तान दिनेश कार्तिक पर होगी। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का मारकर टीम को जीत दिलाने के बाद दिनेश पर फिनिशर के तौर पर जिम्मेदारी और बढ़ गई है। वहीं स्पिन की जिम्मेदारी कुलदीप यादव, पीयूष चावला और वेस्टइंडीज के सुनील नरेन के हाथों में हैं।
सितारों से सजी आरसीबी टीम
दूसरी तरफ आरसीबी की टीम में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज और सीनियर खिलाड़ी हैं जो किसी भी टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ सकत हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कलम, क्विंटन डी कॉक, इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स, मोइन अली और न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन, कोलिन डी ग्रांडहोम भी इस टीम का हिस्सा है, जो क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कोई भी करिश्मा कर सकते हैं।
गेंदबाजी में टीम के पास टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी हैं। स्पिन में चहल का साथ देने के लिए ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर भी टीम में हैं। सुंदर ने हाल ही में टीम की इंडिया की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था।
हेड टू हेड
IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 20 बार मुकाबला हो चुका है, जिसमें 11 मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत दर्ज की है वही 9 मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत मिली है। वहीं ईडन गार्डन में दोनों टीमों के बीच कुल 8 मैच खेले गए हैं, जिनमें कोलकाता ने 5 बार जबकि आरसीबी ने 3 बार बाजी मारी हैं।
टीम:
कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभमन गिल, विनय कुमार, रिंकू सिंह, कैमरू डेलपोर्ट, जेवन सीयरलेस, अपूर्व वानखेड़े, इशांक जग्गी, टॉम कुरेन।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, सरफराज खान, क्रिस वोक्स, युजवेंद्र चहल, ब्रेंडन मैक्कलम, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, क्विंटन डी कॉक, मोहम्मद सिराज, कोरी एंडरसन, कोलिन डी ग्रांडहोम, मुरुगन अश्विन, पार्थिव पटेल, मोइन अली, मनदीप सिंह, मनन वोहरा, पवन नेगी, टिम साउदी, कुलवंत खेजरोलिया, अनिकेत चौधरी, पवन देशपांडे, अनिरूद्ध अशोक जोशी।