इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सीजन के 47वें मुकाबले में गुजरात लायंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया। गुजरात की इस जीत से पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। पंजाब के अब 11 मैच में 10 प्वाइंट ही हैं और उसे प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए बचे तीनों मैच में जीत दर्ज करने ही होंगे। प्ले ऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी गुजरात के सामने पंजाब ने 190 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे टीम ने चार विकेट गंवाकर दो गेंद पहले हासिल कर लिया।
गुजरात के जीत के नायक रहे ड्वायन स्मिथ जिन्होंने 39 गेंद में 74 रन की धमाकेदार पारी खेल टीम को शानदार शुरुआत दी। स्मिथ को पहले विकेट के लिए इशान किशन(29) के रूप में बेहतरीन जोड़ीदार मिला। दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। स्मिथ ने अपनी पारी में 8 चौके और 4 बेहतरीन छक्के लगाए। किशन के आउट होने के बाद कप्तान सुरेश रैना(25 गेंद 39 रन) ने स्मिथ का अच्छा साथ दिया। स्मिथ विरोधी टीम के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल की गेंद प आउट हुए। उनके बाद मैदान परआए एरॉन फिंत कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए और दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दो विकेट जल्द गिरने के बाद पंजाब की उम्मीदें बढ़ती दिख रही थी लेकिन दिनेश कार्तिक ने एक ओर से मोर्चा संभाले रखा और अंत में 35 रन बनाकर नाबाद लौटे।
पंजाब की इस हार के पीछे उनकी खराब फिल्डिंग भी थी, टीम ने तीन बड़े कैच ड्रॉप किए जिसमें दो स्मिथ के थे।
इससे पहले हाशिम अमला के आईपीएल-10 में दूसरे शतक और शॉन मार्श के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने गुजरात लायंस के खिलाफ तीन विकेट पर 189 रन बनाए। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे अमला ने 60 गेंदों पर 104 रन बनाये जिसमें आठ चौके और पांच छक्के शामिल थे। यह दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जब आईपीएल के लिये भारत आया तो उनके नाम पर टी20 में एक भी शतक दर्ज नहीं था। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंदौर में नाबाद 104 रन बनाये थे। अमला को शुरू में मार्श के रूप में अच्छा सहयोगी मिला। जिन्होंने 43 गेंदों पर 58 रन बनाये। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 125 रन की साझेदारी की। पंजाब के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल केवल 2 रन बनाकर प्रदीप सांगवान का शिकार बने। इसके बाद अमला के साथ 125 रन की साझेदारी के बाद शॉन मार्श 58 रन बना कर धवल कुलकर्णी की गेंद पर कैच आउट हुए। कप्तान ग्लेन मैक्सवेल 11 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे।
बता दें किक्रिस गेल (2011) और विराट कोहली (2016 ) के बाद अमला तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल के एक सत्र में दो शतक जमाये। उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में थम्पी की गेंद पर पहले चौका और फिर कवर के उपर से छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया।