फिलहाल, साउथ अफ्रीका में टेस्ट खेल रही टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो चुके हैं। धोनी के साथ अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर भी थे। आपको बता दें, तीन टेस्ट मैंचों की सीरीज में टीम इंडिया 0-2 से पिछड़ रही है। लेकिन, धोनी के इतनी जल्दी साउथ अफ्रीका जाने से कप्तान विराट कोहली थोड़ी राहत की सांस लेंगे। टेस्ट सीरीज के बाद टीम को वनडे और टी-20 सीरीज भी खेलनी है।
फ्लाइट में जोंटी रोड्स के बच्चों के साथ महेंद्र सिंह धोनी
जोंटी रोड्स के बच्चों के साथ माही
धोनी और युजवेंद्र चहल के साथ सेल्फी लेते अक्षर पटेल
सेल्फी
धोनी के साथ फोटो खिंचवाती इशना बत्रा
इशना बत्रा के साथ धोनी
फैन के साथ माही
फैन के साथ माही
पिछले दिनों धोनी अपनी हेयर डिज़ाइनर फ्रेंड सपना मोती भावनानी के साथ दिखे थे. धोनी DREAM 11 के एड शूट के लिए आए थे.
DREAM 11 एड शूट