भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के इस्तीफे के बाद भारत के मौजूदा टेस्ट कप्तान विराट कोहली को वनडे-टी20 की भी कप्तानी सौंप दी गई है। धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद हर कोई उनकी शान में कसीदे पढ़ने में लगा है। इस फेहरिस्त में अब विराट का नाम भी जुड़ गया है। विराट ने धोनी को शानदार कप्तान बताते हुए कहा है कि उन्होंने (धोनी) ने कई बार विराट का खुद का करियर बचाने में भी मदद की।
विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, ‘2008 में डेब्यू के बाद मैं लगातार अच्छा परफॉर्म करने में नाकाम साबित हो रहा था। ऐसे वक्त में मुझपर टीम से ड्रॉप होने का भी दबाव था। पर माही भाई ने मुझ पर भरोसा दिखाया और लगातार मौके दिए। इन मौकों के दम पर ही मैं खुद को निखार पाया।‘
कोहली ने धोनी को अपना और हर युवा का रोल मॉडल बताया।