दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में खेले गए ग्रुप ए मैच में दिल्ली ने चौथे दिन रेलवे टीम को पारी और 105 रनों से करारी शिकस्त दी। दिल्ली के इस जीत में स्पिनरों की अहम भूमिका रही। विकास मिश्रा ने 37 रन देकर चार विकेट चटकाए वहीं युवा स्पिनर मनन शर्मा ने 67 रन खर्च कर तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।
इस जीत के साथ ही दिल्ली को बोनस सहित सात अंक मिला। बाएं हाथ के युवा ऑलराउंडर मनन शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मनन ने पहली पारी में 236 गेंदों का सामना करते हुए 136 रनों की शानदार पारी खेली थी।
आपको बता दें, दिल्ली ने पहली पारी में 447 रनों का पहाड़नुमा स्कोर बनाया था। इसके बाद जवाब में उतरी रेलवे की टीम 136 रनों पर ही सिमट गई। मनन शर्मा ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए 50 रन देकर चार विकेट हासिल किए।
Delhi beat Railways by an innings and 105 runs, get to top of table https://t.co/8eto9Qurra pic.twitter.com/tvXovkTJIl
— TOI Sports (@toisports) October 17, 2017
इसके बाद फॉलोऑन खेलने उतरी रेलवे की टीम 236 रन ही बना सकी। एक बार फिर मनन शर्मा की कातिलाना गेंदबाजी के सामने रेलवे के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। वहीं टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने मैच में चार विकेट हासिल किए। रेलवे की ओर से नितिन भल्ले ने जरुर दूसरी पारी में 73 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाजों का उन्हें साथ नहीं मिला।