एक ओर करीबी मैचों का सुल्तान..तो दूसरी ओर ढेर हो रहे शेरों का झुंड। इंडियन प्रीमियर लीग के 38वें मुकाबले में सोमवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत होगी। दोनों टीमों की तकदीर आईपीएल में अलग-अलग रही है।
एक ओर मुंबई इंडियंस ने करीबी मुकाबलों में ऑलराउंड खेल के दम पर कुछ बेहतरीन जीत हासिल कर साख कायम की है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हाथ आए मैच भी गंवाए हैं। ये मैच मुंबई के होम ग्राउंड यानी वानखेड़े स्टेडियम पर है। ऐसे में कई समीकरण मिलकर मुंबई का पलड़ा जाहिर तौर पर भारी कर रहे हैं।
मुंबई के लिए सबसे खास रहा है उनके अनकैप्ड और युवा खिलाड़ियों का अहम मौकों पर किया गया प्रदर्शन। नीतीश राणा, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या ऐसे अहम नाम हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स के लिए उनके इंटरनेशनल स्टार प्लेयर्स भी चुके हुए साबित हुए हैं। यही टीम की नाकामी की वजह बना है। एबी डीविलियर्स, क्रिस गेल, शेन वॉटसन, टाइमल मिल्स जैसे खिलाड़ी कुछेक मौकों को छोड़कर टीम की उम्मीद पर बिल्कुल खरे नहीं उतरे। कप्तान विराट कोहली ने कुछ मौकों पर अच्छा खेल दिखाया, लेकिन वो भी उनकी क्षमता से कम ही रहा।
एमआई नौ में से सात मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में नंबर दो है। वहीं आरसीबी दस में से सात मैच हारकर सातवें पायदान पर। एमआई ये मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकता है। वहीं आरसीबी के लिए अब महज अपनी स्थिति सुधारने की ही बात रह गई है। बहरहाल हर क्रिकेट प्रेमी यही चाहता है कि आरसीबी अपनी पुरानी फॉर्म में वापसी करे और कुछ शानदार क्रिकेट का नजारा पेश करे। दोनों टीम अब तक कुल 20 बार भिड़ी हैं। इनमें से आठ बार बाजी आरसीबी के नाम रही, जबकि 12 बार मुंबई के नाम।
संभावित प्लेइंग 11 :
मुंबई इंडियंस – पार्थिव पटेल, जोस बटलर, नीतीश राणा, रोहित शर्मा (कप्तान), कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, मिचेल मैक्लेघन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – ट्रेविस हेड, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, केदार जाधव, सचिन बेबी, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, एडम मिल्ने, सैमुअल बद्री, श्रीनाथ अरविंद, यजुवेंद्र चहल।