आईपीएल 2017 का 38वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चल रहा है। मैच खत्म होने से पहले ही इसमें एक अनोखा रिकॉर्ड कायम हो गया। मुंबई इंडियंस के युवा गेंदबाज क्रुनाल पांड्या ने आईपीएल इतिहास में चौथी बार दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को पवेलियन की राह दिखाई।
क्रुनाल पांड्या ने आरसीबी की पारी के 13वें ओवर में एबी डीविलियर्स को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले भी वो तीन बार डीविलियर्स का विकेट चटका चुके हैं। उन्हें चौथी बार आउट करने के बाद क्रुनाल ने चार का इशारा करते हुए अनोखा जश्न भी मनाया।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पारी के छठे ओवर में कप्तान विराट कोहली के आउट होने के बाद एबी मैदान पर आए। पिछली कुछ पारियों में बुरी तरह नाकाम रहे डीविलियर्स ने यहां अच्छी शुरुआत की। सधी हुई शुरुआत के बाद एबी ने गियर बदला और तीन चौके-तीन छक्के जड़े। 26 गेंद पर 43 रन ठोक चुके डीविलियर्स खतरनाक होते नजर ही आ रहे थे कि क्रुनाल ने उन्हें बुमराह के हाथों लपकवा दिया।
इस विकेट से मुंबई इंडियंस को तो राहत मिली ही, साथ ही क्रुनाल ने भी इस धाकड़ बल्लेबाज को आईपीएल में चौथी बार अपना शिकार बनाया। क्रुनाल के खिलाफ एबी का बल्ला अपनी छवि के मुताबिक खेलने में नाकाम साबित होता रहा है। इसकी बानगी पेश करते हैं ये आंकड़े…
एबी डीविलियर्स बनाम क्रुनाल पांड्या (आईपीएल) :
गेंद – 32
रन – 33
आउट – चार बार
एवरेज – 8.25
स्ट्राइक रेट – 103.13