क्रिकेट जगत के बड़े नाम मिस्बाह उल हक़, कुमार संगकारा और शिवनारायण चंद्रपॉल एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए दिखाई देंगे। इस बार मौक़ा इसलिए ख़ास है कि यह तीनों दिग्गज खिलाड़ी एक साथ एक टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। दरअसल, इन तीनों ही खिलाड़ियों को 11 जुलाई को लॉर्ड्स में एमसीसी और अफगानिस्तान के बीच होने वाले एकदिवसीय मैच के लिए एमसीसी टीम में जगह दी गई है। हालांकि संन्यास के बाद संगकारा अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन मिस्बाह उल हक़ संन्यास के बाद से ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। ऐसे में अब उनके फैंस को उन्हें दोबारा देखने का मौक़ा है।
एक तरफ जहाँ एमसीसी की टीम में क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए दिखाई देंगे वहीं अफगानिस्तान टीम के लिए यह काफी बड़ा अवसर होगा। आपको बता दें क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर अफगानिस्तान टीम का यह पहला मैच होगा। एमसीसी टीम की कमान न्यूज़ीलैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम के हाथों होगी। इस टीम में कई देशों के स्टार खिलाड़ी शिरकत करते हुए दिखाई देंगे जिनमें मिस्बाह उल हक़, कुमार संगकारा और शिवनारायण चंद्रपॉल के साथ-साथ समित पटेल और क्रिस रीड जैसे सरीखे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। उनके अलावा आयरलैंड के गेंदबाज़ टिम मुर्टग और जॉर्ज डॉकेल के साथ सरे के स्टुअर्ट मीकर और डरहम के क्रिस रशवर्थ को भी इस टीम शामिल किया गया है। यक़ीनन इस मैच का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतज़ार होगा।