ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क इन दिनों एक बीमा कंपनी से नाराज़ चल रहे हैं। दरअसल, पिछले साल चोटिल होने की वजह से आईपीएल का एक भी मैच न खेल पाने की वजह से स्टार्क ने भुगतान के मामले में बीमा कंपनी से 15.3 लाख डॉलर प्राप्त करने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक स्टार्क को पिछले साल कोलकाता नाईट राइडर्स ने 9.4 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीम के साथ जोड़ा था। इसके बाद उन्होंने लंदन की बीमा कंपनी लॉयड सिंडिकेट से बीमा करवाया था। गौरतलब है कि यह एक ऐसी बीमा कंपनी है जो अद्वितीय परिस्थितियों में कवरेज प्रदान करती है। इस पॉलिसी के प्रावधानों के मुताबिक अगर वो किसी कारणवश आईपीएल नहीं खेल पाते हैं तो उन्हें बीमा कंपनी की तरफ 15.3 लाख डॉलर दिए जाने थे।
स्टार्क ने इस पॉलिसी के लिए 97200 डॉलर का प्रीमियम का भुगतान भी किया था जो 27 फरवरी से 31 मार्च 2018 तक कवर कर रही थी। इस बीच आईपीएल के टूर्नामेंट समाप्त हो गया। याचिका के मुताबिक इस दौरान बीमाकर्ता द्वारा उनकी मेडिकल जांच की गई थी। ऑस्ट्रेलिया के स्थानीय अखबार सिडनी मॉर्निग हेराल्ड की रिपोर्ट में छपी खबर के मुताबिक, स्टार्क ने विगत सप्ताह विक्टोरियन काउंटी कोर्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हुए करार को लेकर लंदन की बीमा कंपनी लॉयड सिंडिकेट पर मुकदमा किया है। अखबार की खबर के मुताबिक स्टार्क पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में चोटिल हो गये थे जिसकी वजह से वो आईपीएल का एक भी मैच नहीं खेल सके थे।
इसे भी पढ़े :-सीएसके के स्टार खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने बल्ला और गेंद छोड़ थामा ट्रिमर, बने हेयर ड्रेसर