इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सीजन के शुरु होने से पहले विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने टीम से अपना नाम वापस ले लिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को इसकी घोषणा की। बीसीसीआई के अनुसार, आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और स्टार्क ने अप्रैल में शुरू हो रहे आईपीएल-10 की शुरुआत से पहले आपसी सहमति से साझेदारी को समाप्त करने का फैसला लिया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने ‘आईपीएल प्लेयर’ नियमों के 41वें नियम के तहत बेंगलोर टीम से अपनी साझेदारी समाप्त की है। आईपीएल के 10वें सीजन में खिलाड़ियों की नीलामी 20 फरवरी को बेंगलुरु में होगी। इस नीलामी में आरसीबी अब अतिरिक्त पांच करोड़ के साथ उतर पाएगी साथ ही दो विदेशी खिलाड़ी को टीम से जोड़ सकते हैं। आईपीएल की शुरुआत पांच अप्रैल से हो रही है और इसका फाइनल 21 मई को खेला जाएगा।