पिछले 13 साल में जब भी भारतीय टीम मैदान पर जूझती दिखी, क्रिकेट फैन्स की नजरें हमेशा महेंद्र सिंह धोनी को ढूंढती नजर आईं। फिर बात जब माही के होमग्राउंड की हो, तो भला वो अपनी टीम को कैसे छोड़ सकते हैं? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची टेस्ट के आखिरी दिन जब टीम इंडिया विकेट चटकाने के लिए संघर्ष कर रही थी, तो एक बार फिर ‘सबसे बड़ा कप्तान’ टीम का हौसला बढ़ाने आ गया..लेकिन इस बार मैदान के अंदर नहीं, बल्कि मैदान के बाहर से। जी हां, धोनी रांची टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने स्टेडियम पहुंचे।
दिन के तीसरे सेशन में भारतीय टीम मैच जीतने के लिए विकेट चटकाने का संघर्ष कर रही थी। दर्शक भी कुछ निराश से नजर आने लगे थे। तभी ऑस्ट्रेलियाई पारी के 71वें ओवर में जैसे ही मैदान पर लगी लार्ज स्क्रीन पर धोनी दिखे, पूरा स्टेडियम चहक उठा। वीआईपी बॉक्स में बैठे धोनी हमेशा की तरह कूल नजर आ रहे थे। ज्यों ही कैमरा उनपर ठहरा तो उन्होंने हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन भी किया। कुछ देर बार धोनी चाय की चुस्कियां लेते भी नजर आए।
गौरतलब है कि रांची टेस्ट से पहले भारतीय कोच अनिल कुंबले ने उम्मीद जताई थी कि एमएस धोनी मैच में भारतीय टीम की हौसलाअफजाई के लिए ग्राउंड पर आएंगे। माही ने भी अपने घरेलू मैदान पर अपनी टीम को निराश नहीं किया और एक बार फिर उम्मीदों पर खरे उतरे।